Abhishek Kumar Fan Video: अभिषेक कुमार बिग बॉस 17 के बाद से हर तरफ छाए हुए हैं. फैंस के बीच अभिषेक की दीवानगी भी देखने को मिल रही है. इस वक्त एक्टर अपनी म्यूजिक वीडियोज में बिजी हैं. वहीं, जल्द ही अभिषेक रियलिटी शो डांस दीवाने में नजर आने वाले हैं. इस बीच एक्टर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें उनके लिए फैंस के बीच भयंकर क्रेज देखने को मिला है.
कार में घुसकर फैन ने ली अभिषेक संग सेल्फीसोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिषेक अपनी कार के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं, उनकी कार को चारों तरफ से उनके फैंस ने घेर रखा है. फैंस अभिषेक की एक झलक पाने को बेकरार हैं. इस बीच अभिषेक का एक जबरा फैन तो उनकी कार में ही घुस गया है और उनके साथ बैठकर सेल्फी लेता नजर आ रहा है.
अभिषेक की तारीफ में यूजर्स ने कही ये बात
हालांकि, इस दौरान अभिषेक काफी शांत नजर आए हैं और उन्होंने इस सिचुएशन काफी अच्छे से हैंडल किया है. इस वीडियो पर यूजर्स भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- लगता है विनर से ज्यादा अभिषेक भाई का जलवा है. दूसरे यूजर ने लिखा- डायमंड हार्ट अभिषेक...अभिषेक हर चीज में बेस्ट है. भगवान अभिषेक को दुनिया की सारी खुशियां और कामयाबी दे. एक अन्यू यूजर ने लिखा- अभिषेक ने इस स्थिति तो काफी शांत तरीके से संभाला वो काफी डाउन टू अर्थ इंसान है. एक और यूजर ने लिखा- बहुत सारे लोग इस लड़के को पसंद करते हैं और ये इस चीज को डिजर्व भी करता है.