Bigg Boss 17: बिग बॉस का फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है. फिनाले से पहले शो में कई बॉलीवुड और टीवी के सितारे आ रहे हैं जो कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करने के साथ उन्हें आईना भी दिखा रहे हैं. बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में फिल्ममेकर और खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी आने वाले हैं. वह कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करते हुए नजर आएंगे साथ ही उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट की क्लास भी लगाई है. इस सीजन में भी रोहित शेट्टी खतरों के खिलाड़ी के लिए कंटेस्टेंट चुनने आए हैं.

रोहित शेट्टी बिग बॉस के पिछले सीजन में भी घर के अंदर आए थे और एक कंटेस्टेंट उन्होंने खतरों के खिलाड़ी के लिए चुना था. ऐसा ही उन्होंने इस साल भी किया है. रिपोर्ट्स की माने तो अभिषेक कुमार को उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 14 ऑफर किया है.

अभिषेक की लगी लॉटरीद खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी ने शो में आकर पहले पांचों फाइनलिस्ट से बातचीत की. उसके बाद कुछ स्टंट करवाया. जिसके बाद उन्होंने अभिषेक को शो के लिए ऑफर दिया है. अभिषेक ने शो में इंटरेस्ट दिखाया है. लेकिन उन्होंने कहा है कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद ही वो इस पर फैसला लेंगे.

फैंस हुए खुशद खबरी के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. फैंस अभिषेक के खतरों के खिलाड़ी में जाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वह कमेंट कर रहे हैं कि पहले बिग बॉस और फिर खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी जीतकर आना.

अभिषेक पर भड़के रोहितरोहित ने शो में अभिषेक की क्लास भी लगाई है. उन्होंने अभिषेक से कहा- विक्टिम कार्ड जो होता है वो आप खेलते हो. यहां आकर कुछ भी बोलना ठीक नहीं लग रहा था. एक रिस्पेक्ट का दायरा होता है वो आप शो में खत्म करते चले गए. लड़की पर कभी हाथ मत उठाना. ये मर्दानगी वाली बात नहीं है.

ये भी पढ़ें: Pics: कभी पति संग की मस्ती, तो कभी बेटी पर लुटाया प्यार, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फैमिली संग अनसीन तस्वीरें