Bigg Boss 17: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का 17वां सीजन भी काफी सुर्खियों में है. इस बार शो में टीवी जगत से लेकर एंटरटेनमेंट जगत के कईं सेलेब्स नजर आ रहे हैं. बिग बॉस 17 प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा भी काफी लाइमलाइट बटोर रही हैं और वे घर की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर दिख रही हैं. हालांकि शो में दूसरे कंटेस्टेंट्स से लगातार हो रही लड़ाई के चलते मन्नारा का धैर्य जवाब दे गया है और अब एक्ट्रेस शो छोड़ना चाहती हैं.
क्यों शो छोना चाहती हैं मन्नारा चोपड़ा? लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि मन्नारा चोपड़ा रोते हुए शो छोड़ने की बात कहती हैं और वे कहती हैं कि वे इस शो में नहीं रहना चाहती हैं और शो छोड़कर जाना चाहती हैं. दरअस इस समय मन्नारा चोपड़ा की अंकिता लोखंडे से ट्विनिंग काफी बिगड़ गई है दोनों एक दूसरे से खूब टक्कर ले रही हैं. प्रोमो में मन्नारा और खानजादी के बीच भी काफी बहस हो जाती है. बाद में मन्नारा रोते हुए कहती हैं कि मैं इस शो में नहीं रहना चाहती. वहीं खानजादी अंकिता के सामने रो पड़ती है, और मणिकर्णिका एक्ट्रेस उसे संभालती हैं.
मन्नारा और अंकिता में फिर हुई लड़ाईइसके बाद मन्नारा अंकिता लोखंडे की ओर जाते हुए देखा जाता है. जहां खानजादी भी बैठी होती हैं. वह खानजादी से कहती हैं कि मुझे आपसे बात करनी है लेकिन खानजादी बात करने से इंकार कर देती हैं. इस पर अंकिता कहती हैं, "उसे स्पेस दो ना, उसे रहने दो. कर्मा भाई, कर्मा, मेरे साथ यही हुआ है, एक लड़की ने मेरे साथ यही किया था." ये सुनकर मन्नारा जवाब देती हैं, "मैं किसी की असिस्टेंट नहीं हूं." इस पर अंकिता कहती हैं, "सब मेरे बच्चे हैं यहां पे."
इसके बाद मन्नारा अपना आपा खो देती है और कहती है, "आप उसको अपनी एडॉप्टेड बेटी बना लो, फिर असिस्टेंट करके बाल्टी उठवाना उससे, कपड़े भी धुलवाना उससे, चाय भी बनवा लेना और मेनक्योर भी करवा लेना." इस पर अंकिता जवाब देती है, "चिंता मत करो डार्लिंग, तुझसे ज़्यादा चलते हैं मेरे हाथ."
बिग बॉस 17 में ये कंटेस्टेंट बटोर रहे लाइमलाइटबिग बॉस 17 की बात करें तो शो में काफी लड़ाईंया देखने लो मिल रही है. विक्की जैन, अंकिता, मुनव्वर, अभिषेक, ईशा और मन्नारा के साथ ही खानजादी भी शो पर छाई हुई हैं. ये शो कलर्स टीवी पर हर रात 10 बजे टेलीकास्ट होता है.
ये भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: दीपिका-रणवीर की शादी की वीडियो देखकर इमोशनल हुए करण जौहर, सिंगल होने के बारे में की बात