Bigg Boss 17 Finale: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 को आज अपना विनर मिलने वाला है. इस सीजन की ट्रॉफी जीतने के लिए मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी के बीच कड़ा मुकाबला है. 


बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले का आगाज


इसी के साथ ग्रैंड फिनाले के मौके पर बिग बॉस 17 के सभी घरवाले शानदार परफॉर्मेंस करने वाले हैं. ग्रैंड फिनाले की शाम को अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन भी परफॉर्म करने वाले हैं. बिग बॉस की तरफ से एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें कपल की जबरदस्त परफॉर्मेंस की झलक देखने को मिलेगी.


 






अंकिता लोखंडे-विक्की जैन करेंगे रोमांटिक डांस


कलर्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता और विक्की जैन ने साथ में काफी रोमांटिक डांस किया है. अंकिता और विक्की जैन ने कभी खुशी कभी गाने पर डांस किया है. इसमें दोनों की ही खास बॉन्डिंग देखने को मिली. 






शाहिद कपूर के गाने पर अभिषेक करेंगे डांस


वहीं अभिषेक कुमार ने भी अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले एपिसोड को और भी शानदार बनाने वाले हैं. अभिषेक शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' के गाने बेख्याली पर परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे. बता दें कि अभिषेक ने अकेले ही ग्रैंड फिनाले में परफॉर्मेंस दी है. 






बता दें कि बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में घर में मौजूद टॉप 5 कंटेस्टेंट्स-  मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी की परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी. साथ ही ग्रैंड फिनाले में शो के पुराने कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी. वहीं कहा जा रहा है कि सलमान खान होस्टिंग के साथ-साथ डांस कर सकते हैं. 


 


 


यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 17 Finale Live: कुछ देर में शुरू होगा बिग बॉस 17 का फिनाले, इन पांच कंटेस्टेंट्स में है मुकाबला, किसे मिलेगी ट्रॉफी?