Bigg Boss 17 Elimination: बिग बॉस 17 का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है, इस बार शो का पहला वीकेंड का वार था और सलमान खान ने पहले हफ्ते ही घरवालों की जमकर क्लास ली. 


इस बार नो एलिमिनेशन वीक था और इसलिए नवीद सोले, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा सेफ थे. इस हफ्ते नॉमिनेशन फिर से हुआ और इस बार दिलचस्प नॉमिनेशन टास्क देखने को मिला. इस हफ्ते सोनिया बंसल, सना रईस खान, सनी आर्य, खानजादी, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट दूसरे हफ्ते के लिए नॉमिनेट हुए. 


ऐश्वर्या शर्मा


ऐश्वर्या शर्मा को नॉमिनेट किया गया है. उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन अब वह धीरे-धीरे खेल में उतर रही है. बाहर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और इसलिए वह इस हफ्ते सुरक्षित रह सकती हैं.


नील भट्ट


नील भट्ट ने भी बहुत धीमी शुरुआत की. लेकिन वह निचले पायदान पर हो सकते हैं क्योंकि घर में उनके ज्यादातर तर्क बहुत कमजोर और फालतू लगते हैं. हालांकि बाहर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.


सोनिया बंसल


इस हफ्ते के लिए सोनिया बंसल नॉमिनेट हुई हैं. उनके एलिमिनेट होने की पूरी संभावना है क्योंकि वह शो में कुछ खास नहीं कर पा रही हैं। उसके झगड़े बेबुनियाद हैं और वह हमेशा रसोई को लेकर चिंतित रहती है। वह ज्यादा कनेक्शन भी नहीं बना पाई हैं.


सना रईस खान


पहले हफ्ते में सना शांत रहीं लेकिन बाद में उन्होंने गेम को अच्छे से सीख लिया. इस हफ्ते उन्हें बचाया जा सकता है क्योंकि वह बहुत अच्छा कर रही है और घर में रिश्ते बना रही है. वह अपने विचारों को लेकर काफी क्लियर हैं और अपनी बात सीधे तौर पर रखती हैं.


सनी आर्या


सनी आर्या के भी एलिमिनेट होने की पूरी संभावना है. वह उतना मनोरंजन नहीं कर पा रहे हैं जितनी दर्शकों को उम्मीद थी. किसी भी लड़ाई में उनके पास कोई मजबूत पक्ष नहीं है. उनके पास मजबूत राय नहीं है और वह खोए हुए लग रहे हैं. उन्होंने पहले दिन खूब मनोरंजन का वादा किया था, लेकिन कुछ खास नहीं हो सका.


 


फिरोजा खान उर्फ ​​खानजादी


फ़िरोज़ा घर में बहुत लड़ाई कर रही है और यह कभी-कभी देखने में चिड़चिड़ा हो जाता है. हालांकि वह शो में नजर आ रही हैं और कई बार खबरों में भी रहती हैं. इस बार फिरोजा को बचाया जा सकता है अगर वह फिर से घर में कोई बड़ा मुद्दा न खड़ा कर दे.


 


यह भी पढ़ें: KBC 15: केबीसी में 25 लाख के इस सवाल पर 'सम्राट मोर्यास' परिवार ने गेम को कर दिया क्विट, क्या आपको पता है सही जवाब?