Isha Malviya-Samarth Jurel Breakup: 'बिग बॉस 17' में टीवी एक्टर समर्थ जुरैल खुलकर अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस ईशा मालवीय को सपोर्ट करने के लिए गए थे. हालांकि ईशा ने उन्हें देखते ही बॉयफ्रेंड मानने से भी इंकार कर दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि हां अभिषेक कुमार से ब्रेकअप के बाद वह समर्थ के साथ रिश्ते में हैं. बिग बॉस के घर में ईशा और समर्थ के बीच रोमांस के साथ ही कई बार झगड़े भी देखने को मिले थे.  


ईशा मालवीय का समर्थ जुरेल संग हुआ ब्रेकअप


समर्थ जुरैल को 'बिग बॉस 17' में काफी पसंद किया गया है. समर्थ जुरैल और ईशा मालवीय शो उड़ारिया में एक साथ नजर आए थे. इस शो में दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी. हालांकि अब खबर आ रही है कि कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद से लगातार ईशा-समर्थ के ब्रेकअप की अफवाह उड़ने लगी. 






इन सबके बीच अफवाहों पर विराम लगाते हुए समर्थ जुरैल उर्फ चिंटू ने खुद इस बात पर चुप्पी तोड़ी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक समर्थ ने कहा, 'हां ईशा और मैं अब साथ नहीं है और हम दोनों का ब्रेकअप हो गया है'. जब एक्टर से ब्रेकअप की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताने से इंकार कर दिया और कहा- 'जो भी हुआ है मैं उस पर कुछ नहीं बोलना चाहता हूं.'


'समर्थ फेमस नहीं हुई तो ईशा उसे छोड़ देगी'


बता दें कि समर्थ से पहले ईशा मालवीय ने अभिषेक कुमार को डेट किया था. अभिषेक से ब्रेकअप होने के 6 महीने बाद ही एक्ट्रेस समर्थ संग रिलेशनशिप में आ गई थी. बिग बॉस 17 में पहले ईशा मालवीय ने अभिषेक कुमार के साथ एंट्री ली थी. लेकिन कुछ हफ्तों बाद समर्थ जुरैल भी शो में वाइल्ड कार्ड पहुंचे थे. शो में जब अभिषेक से पूछा गया था कि ईशा-समर्थ का रिश्ता कितने दिन चल पाएगा तो उन्होंने तभी बताया था कि अगर समर्थ फेमस नहीं हुई तो ईशा उसे छोड़ देगी.


 


यह भी पढ़ें:  Bigg Boss OTT 3 की लिस्ट में पहला नाम हुआ कन्फर्म! मुनव्वर फारूकी से है ये खास रिश्ता