Abhishek Kumar-Samarth Jurel Bond: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने इस साल भी एक होली पार्टी होस्ट की थी. इस होली पार्टी में टीवी के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की. वहीं बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स भी होली बैश में नजर आए, जिसमें ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल समेत कई स्टार्स नजर आए. इस बीच समर्थ और अभिषेक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. 


होली पार्टीं में एक साथ जमकर नाचे अभिषेक-समर्थ
बिग बॉस 17 में एक दूसरे के जानी दुश्मन बने अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल का होली पार्टी में काफी दोस्तानां दिखा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं एक्स और प्रेसेंट बॉयफ्रेंड का ऐसा याराना देख ईशा मालवीय का रिएक्शन भी सामने आया है. 






ईशा मालवीय ने दिया ऐसा रिएक्शन
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उस वीडियो में अभिषेक और समर्थ एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों सेम स्टेप कर खूब एंटरटेन कर रहे हैं. वहीं साइड में खड़ी ईशा मालवीय दोनों को देख स्माइल देती नजर आ रही हैं. अभिषेक और समर्थ का डांस देख ऐसा लग रहा है मानों ये दोनों कितने पक्के दोस्त हों. 





होली पार्टी में इस अंदाज में पहुंचे समर्थ-अभिषेक-ईशा
लुक की बात करें तो इस होली पार्टी के लिए ईशा मालवीय ने व्हाइट अनारकली सूट पहना हुआ था. इस इंडियन लुक में एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही थीं. वहीं समर्थ जुरेल ने ब्लैक शर्ट और डेनिम में नजर आए. वहीं अभिषेक कुमार येलो शर्ट के साथ व्हाइट सेंडो में काफी हैंडसम लगे. 

बिग बॉस 17 में हुआ था अभिषेक-समर्थ का झगड़ा
बता दें कि बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल की ईशा मालवीय को लेकर काफी लड़ाई देखने को मिली थी. दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं भाते थे. शो में एक बार तो अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ तक जड़ दिया था. हालांकि अब शो खत्म होने के बाद तीनों के बीच सब नॉर्मल हो गया है. 

यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: इस बार कपिल शर्मा के शो का हिस्सा क्यों नहींं बनीं भारती सिंह? कॉमेडियन ने खुद किया वजह का खुलासा