Bigg Boss 17: बिग बॉस धीरे-धीरे दिलचस्प हो रहा है. सेकेंड एविक्शन के बाद अब फिर से घर में तकरार होने वाली है. नए प्रोमो में दिख रहा है कि अगली लड़ाई कॉफी चुराने को लेकर हो रही है. मुनव्वर फारुकी कैमरे में एक डिब्बा दिखा रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि इन्होंने कॉफी भर कर चुराई है.
कैसे शुरू होगा झगड़ासमझा जा रहा है कि इस कॉफी चोरी के मसले पर पूरे घर वाले ही आमने-सामने हो जाएंगे. मास्टर मुन्ना नाम से आए इस प्रोमो में जैसे ही मुनव्वर आरोप लगा रहे हैं कि कॉफी भर कर इन्होंने चुराई है तो उनकी तकरार विक्की जैन से शुरू हो जाती है.
विक्की का इनकार मुनव्वर कॉफी चोरी के बाद विक्की से पूछते हैं- तुने चोरी करी? इस पर विक्की कहते हैं कि चोरी हमने की नहीं है. आप कॉफी कैसे ले सकते हैं.
इसके बाद मुनव्वर कहते हैं कि चौबीस घंटे चौकीदारी मैं भी नहीं कर सकता. यहां से चुराई होगी तो मैं लेकर आऊंगा. इसके बाद वो कॉफी ले आते हैं. इस पर विक्की भड़क जाते हैं. कहते हैं- मेरा सामान वापस करो अभी.
वीडियो में दिख रहा है दोनों गुस्से में लाल हैं. उनके आगे-पीछे घर वाले भी नजर आ रहे हैं जो कि इस तकरार में दिख रहे हैं. मुनव्वर विक्की को चैलेंज करते हैं- जहां से लेना है ले लो, मैं नहीं दे रहा. बता दें कि शो की शुरुआत से ही विक्की ने सभी लोगों के साथ अच्छा बॉन्ड बना रखा है.
ऐश्वर्या का गुस्सा कॉफी चोरी विवाद के दौरान ही ऐश्वर्या को गुस्सा आ जाता है. वो किचन से तमतमाते हुए निकलती हैं. वो कह रही हैं- भाड़ में जाए कॉफी, दिमाग खराब कर दिया है.
ये भी पढ़ें- 'द स्काई इज पिंक' की डायरेक्टर Shonali Bose को दोबारा हुआ Covid, घबराईं डायरेक्टर, कहा- 'बहुत परेशान हूं'