Bigg Boss 17 Arjun Bijlani: बिग बॉस 17 के लिए बेसब्री से इंतजार की उल्टी गिनती शुरू होने वाली है, फैंस भी उत्साह से भरे हुए हैं क्योंकि कई जानी-मानी हस्तियों के सलमान खान के रियलिटी शो में शामिल होने की अफवाह है. हालांकि अभी कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट का खुलासा नहीं किया गया है.


अर्जुन बिजलानी फिलहाल इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 को होस्ट कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसी चर्चा है कि बिग बॉस 17 के घर में अर्जुन एंट्री ले सकते हैं. 


अर्जुन बिजलानी को बिग बॉस 17 के लिए किया गया अप्रोच? 


एक रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन बिजलानी से बिग बॉस सीजन 17 में कंटेस्टेंट बनने के लिए संपर्क किया गया है. हालांकि ये भी खबर है कि अर्जुन ने अभी तक इस पर कोई भी सहमति नहीं दी है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मेकर्स 2-3 दिनों के अंदर अर्जुन के जवाब का इंतजार करेंगे. खैर, अगर एक्टर बिग बॉस में जाने के लिए सहमत होते हैं तो अर्जुन को पहली बार इस घर में देखना दिलचस्प होगा.



बता दें कि अर्जुन कई रियलिटी शो जैसे झलक दिखला जा 9, खतरों के खिलाड़ी 11 का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 11 की ट्रॉफी भी उठाई. इसके अलावा अर्जुन ने कई रियलिटी शो जैसे डांस दीवाने, इंडियाज गॉट टैलेंट 9, रविवार विद स्टार परिवार, स्प्लिट्सविला 14 और भी कई शोज को होस्ट किया हुआ है. फिलहाल वह इंडियाज गॉट टैलेंट 10 को होस्ट कर रहे हैं और साथ ही एक शो में अहम किरदार भी निभा रहे हैं. 


बिग बॉस 17 में जाने वाले इन सेलेब्स की भी है चर्चा


बिग बॉस 17 का प्रोमो हाल ही में जारी किया गया था जहां शो को लेकर सलमान खान ने कहा था कि इस बार का गेम जो 'दिल, दिमाग और दम' पर आधारित होगा. हाल ही में अंकिता लोखंडे ने ये भी खुलासा किया कि वह बिग बॉस 17 में नजर आएंगी. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हुआ कि उनके पति विक्की जैन भी शो का हिस्सा होंगे या नहीं.


 


यह भी पढ़ें: तीन महीने का हुआ Dipika Kakar का बेटा रुहान, एक्ट्रेस ने बताया अब कैसी हरकत करता है उनका बेबी बॉय