Bigg Boss 17: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 17 काफी चर्चा में रहा है और शो में आए कंटेस्टेंट्स को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है. शो के विनर मुनव्वर फारूकी बने हैं. वहीं, 1st रनरअप अभिषेक कुमार बने तो 2nd रनरअप मन्नारा चोपड़ा बनीं. इसके अलावा अंकिता लोखंडे और अरुण महाशेट्टी भी टॉप 5 का हिस्सा रहे. अब शो के ये पांच फाइनलिस्ट शो के बाहर क्या करने वाले हैं इसको लेकर फैंस बेहद एक्साइटिड हैं. बाकियों का तो पता नहीं लेकिन 2 कंटेस्टेंट्स को लेकर एक खबर सामने आई है.
आयशा-अंकिता को ऑफर हुईं बॉलीवुड फिल्में?ये दो कंटेस्टेंट्स कोई और नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे और आयशा खान है. शो के बाद ये दोनों कंटेस्टेंट्स बॉलीवुड में एंट्री मारने वाले हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि फैंस ऐसी कयास लगा रहे हैं. इसका हिंट मिला है जिसकी वजह से इन दोनों को बॉलीवुड प्रोजेक्ट मिलने की खबरें उड़ने लगी हैं.
दरअसल, हुआ यूं कि बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक ट्वीट किया था कि वो मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा से मिलने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. अगले ट्वीट में मुकेश छाबड़ा ने लिखा कि वो अंकिता लोखंडे और आयशा खान को फिल्मों में कास्ट करने का इंतजार कर रहे हैं. अब उनके इस ट्वीट के बाद से ये तो तय हो गया है कि दोनों किसी न किसी प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं.