Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में हर हफ्ते नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो के सभी कंटेस्टेंट अपना-अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. शो में गुम हैं किसी के प्यार में फेम एक्टर्स और रियल लाइफ कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी नजर आ रहे हैं. 


पिछले एपिसोड्स में दिखाया गया कि नील और ऐश्वर्या की आपस में काफी बहस हुई थी. दोनों के बीच की बहस काफी बढ़ गई थी. इसके बाद ऐश्वर्या शर्मा को उनके एग्रेसिव बिहेवियर की वजह से ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. सलमान खान ने भी ऐश्वर्या को काफी डांटा था और समझाया था. अब गुम हैं किसी के प्यार में की को-एक्ट्रेस आयशा सिंह ने उन्हें लेकर बात की. 


देसीमार्टिनी से बातचीत में आयशा ने कुछ भी कमेंट करते हुए इंकार किया. उन्होंने कहा कि वो ऐश्वर्या शर्मा की दोस्त नहीं हैं और बिग बॉस 17 नहीं देख रही हैं.


आयशा ने कहा, 'देखिए मैंने देखा नहीं है कि वो किस तरीके से दिख रही हैं और वास्तव में कोई दोस्ती नहीं है उनके साथ. जब भी उनके बारे में कोई भी बात होती है तो मैं कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहती हूं और मैं इसमें पड़ना नहीं चाहती हूं. जैसा कि आपने कहा कि मैंने उनके साथ इतना लंबा अरसा काम किया है...मैं आपको बता दूं कि वो मेरी दोस्त नहीं है. तो उस पर कमेंट करना बनता ही नहीं है. अगर मेरा कोई दोस्त गया होता तो मैं देखती, या फिर बोलती. लेकिन अभी तो मेरा बोलने का कुछ बनता ही नहीं है. मैं क्या ही बोल सकती हूं. मेरे लिए कुछ भी कमेंट करना सही नहीं है.'


बता दें कि गुम हैं किसी के प्यार में के दौरान आयशा और ऐश्वर्या के बीच अनबन की खबरें भी आई थीं.


ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande Pregnancy: मां बनने वाली हैं Big Boss 17 की अंकिता लोखंडे? बोलीं- 'मुझे खट्टा खाने का मन करता है...'