Bigg Boss 16 Winner MC Stan Reasons To Win: 'बिग बॉस' का खिताब आखिरकार MC Stan ने अपने नाम कर ही लिया. शो में MC Stan हमेशा से ही चर्चा का विषय बने रहे. अपने स्टाइल से लेकर अपने बयानों की वजह से वो हमेशा खबरों में आते रहे. MC Stan की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है और यही वजह रही कि वो उन्होंने बड़े-बड़े धुरंधरों को मात देकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया. शो के  फिनाले में जो टॉप 3 कंटेस्टेंट थे उनके बीच में काफी कड़ा मुकाबला था. पहले तो माना जा रहा था कि प्रियंका शो जीतेंगी लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता गया, सस्पेंस भी बढ़ता गया और अंत में MC Stan की जीत ने लोगों को हक्का-बक्का कर दिया.


आइए आज हम आपको बताते हैं कि MC Stan को यह जीत कैसे मिली होगी और उसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं.



  1. MC Stan की पॉपुलैरिटी रैपर की दुनिया में काफी ज्यादा है, उनके गानों से यंग जनरेशन काफी ज्यादा इंप्रेस हुई है और उनके गानों के साथ उन्होंन MC Stan को भी भर-भरकर प्यार दिया है. 

  2. MC Stan जब 'बिग बॉस' में आए तो उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में सलमान खान को बताया और सलमान भी उनके स्ट्रगल के बारे में सुनकर भावुक हो गए थे और उनकी हिम्मत की कहानी ने सलमान को प्रेरित किया. यही वजह हो सकती है कि सलमान की तरह बाकी देश वासियों के मन में भी MC Stan के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर बन गया हो

  3. MC Stan ने हमेशा दोस्तों का साथ दिया. घर में चाहे खेल जैसा हो लेकिन MC Stan ने हर सूरतेहाल में अपनी दोस्ती निभाई, यहां तक कि उन्होंने दोस्ती के आगे 'बिग बॉस' गेम पर भी ध्यान नहीं दिया.

  4. MC Stan शुरू से ही अपनी मंडली के काफी लॉयल रहे हैं. वो हमेशा मंडली में रहे और उनकी ही सुनते थे और अपनी मंडली के लिए हमेशा लड़ते भी रहे.

  5. MC Stan के दिल में जो आया उन्होंने वो कहा. उन्होंने कभी इस चीज की परवाह नहीं की कि कोई दूसरा क्या सोचेगा.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Winner: MC Stan को नहीं थी बिग बॉस का विनर बनने की उम्मीद, बोले- 'मुझे रोना चाहिए...'