MC Stan Bollywood Singing Debut: रैपर एमसी स्टैन को बिग बॉस 16 में देखा गया था. इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया. उन्होंने अपनी रियल पर्सेनैलिटी से सभी को इंप्रेस किया और विनर की ट्रॉफी अपने नाम की. अब एमसी स्टैन अपना बॉलीवुड सिंगिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. वो फिल्म फर्रे से डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म को एक्टर और बिग बॉस होस्ट सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. एमसी स्टैन ने इंस्टा स्टोरीज पर इसकी जानकारी फैंस को दी.


सलमान की फिल्म से एमसी स्टैन का डेब्यू


उन्होंने पोस्ट कर लिखा- खतरनाक काम अलीजेह. सलमान खान की फिल्म के साथ मेरा प्लेबैक डेब्यू. इस अनाउंसमेंट के बाद से एमसी स्टैन के फैंस काफी एक्साइटेड हैं.




सलमान की भांजी कर रही हैं बॉलीवुड में एंट्री


बता दें कि फिल्म फर्रे से सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड डेब्यू कर रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. अलीजेह के अलावा फिल्म में साहिल मेहता, रोनित बोस रॉय, जूही बब्बर, Zeyn Shaw जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. फिल्म 24 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. 


लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं एमसी स्टैन


बता दें कि एमसी स्टैन चमकते सितारे हैं. कुछ दिन पहले वो क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से मिले थे. सोशल मीडिया पर धोनी के साथ उनकी फोटोज खूब वायरल हुई थी. एमसी स्टैन अपनी सिंगिंग के अलावा लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. 


बिग बॉस 16 में जब उन्होंने हिस्सा लिया था तो उनकी जूलरी को लेकर काफी हाइफ क्रिएट हुआ था. एमसी स्टैन ने सलमान खान को बताया था- मैंने गले में 1.50 करोड़ की चैन पहनी है. इसके अलावा 80 हजार का जूता पहना है.


ये भी पढ़ें-
TV Serial TRP List: एक बार फिर 'Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein' ने मारी बाजी, 'Anupamaa' को लगा झटका, इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में आया बड़ा बदलाव