Bigg Boss 16 Update: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के बीते एपिसोड्स में ऐसा बहुत कुछ हुआ, जिसकी वजह से शो चर्चा में है. ‘इमली’ फेम सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) भी इस शो का हिस्सा हैं. बीते एपिसोड में शालीन भनोट के साथ उनके वन साइडेड लव को लेकर इस कदर चर्चाएं हुईं कि, खुद उनके पिता को शो में आकर उन्हें समझाना पड़ा. ‘शुक्रवार का वार’ एपिसोड में सुंबुल तौकीर के पिता शो में आए थे. बीते दिनों जो कुछ भी हुआ, उसको लेकर उनके पिता ने शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Datta) को खूब खरी-खोटी सुनाई, खासकर शालीन को.
सुंबुल तौकीर ने शालीन से मांगी माफी
सुंबुल तौकीर के पिता ने शालीन से यह तक कह दिया कि, उन्होंने एक्ट्रेस का तमाशा बना दिया है. उन्होंने शालीन को खूब खरी-खोटी सुनाया था. साथ ही सुंबुल को नसीहत दी थी कि, लोग उनका फायदा उठा रहे हैं, इसलिए उन्हें अकेले खेलना चाहिए. हालांकि, पिता की नसीहत के बावजूद वह शालीन और टीना से माफी मांगने पहुंच गईं. बिग बॉस के घर में सुंबुल को न केवल शालीन से माफी मांगते हुए देखा गया, बल्कि वह उन्हें सफाई भी देते हुए नजर आईं. बाद में सुंबुल, शालीन और टीना के बीच सब कुछ ठीक हो गया और वे फिर से दोस्त बन गए.
सलमान खान ने लगाई फटकार
‘शनिवार का वार’ में सलमान खान ने सुंबुल को फटकार भी लगाई. सलमान ने सुंबुल को समझाया कि, उनके पिता उन्हें नसीहत देकर गए हैं और वह घर में लोगों को सफाई देकर उसे गलत तरीके से दिखा रही हैं. उन्होंने कहा कि, सुंबुल को सभी नसीहत देते हैं, लेकिन वह हमेशा उसके खिलाफ काम करती हैं. सलमान उन्हें ये भी कहते हैं कि, अगर वह कंफ्यूज हैं तो वह बता सकती हैं. सुंबुल रोने लगती हैं. सलमान उन्हें हौसला देते हैं. ये मामला यहां तक खत्म नहीं होता है. सुंबुल के शालीन और टीना से माफी मांगने पर उनके फैंस काफी निराश हैं और ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
सुंबुल तौकीर पर भड़के फैंस
सोशल मीडिया पर सुंबुल तौकीर को ‘बेवकूफ’ तक कहा जा रहा है. एक यूजर ने यहां तक कह दिया कि, “छोटी बच्ची हो क्या, वाक्य वाकई सुंबुल के लिए ही लिखा गया था.” एक यूजर ने उन्हें ताना मारा है कि, उन्हें अपने पिता की नसीहत समझ नहीं आई. उन्हें घर से बाहर कर दिया जाना चाहिए. एक यूजर ने पिता की नसीहत के बाद शालीन और टीना संग बातचीत करने पर शर्मिंदगी जताई है. फैंस सुंबुल की इस हरकत से बहुत नाराज हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: बिग बॉस में हुआ पहला एविक्शन, सलमान खान ने टीवी की इस बहू को किया बाहर