Bigg Boss 16: टीवी की दो 'बहूओं' के बीच माथा-फोड़ी, टीना ने निमरित पर लगाया अब्दू को धोखा देने का आरोप
Bigg Boss 16: बिग बॉस के शो में हर रोज नए झगड़े सामने आ रहे हैं. शो की कंटेस्टेंट्स टीना दत्ता और निमरित कौर के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है.

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का हर दिन बीतते दिन से अलग होता है. शो की दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स टीना दत्ता और निमरित कौर अहलूवालिया के बीच झड़प देखने को मिलने वाली है. शो के हालिया प्रोमो में दोनों की लड़ाई की क्लिप शेयर की गई है. आज की सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक यह है कि निमरित कौर अहलूवालिया और टीना दत्ता के बीच गंदे किचन को लेकर तीखी बहस होगी.
जब निमरित ने टीना को जाने देने और शिकायत करना बंद करने के लिए कहा, तो टीना ने छोटी सरदारनी स्टार को 'अर्चना पार्ट 2' कहा और पूरे सीजन सोने के लिए ताना भी मारा.
यहां देखें प्रोमो
View this post on Instagram
अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के बीच हुई झड़प
आज के एपिसोड में अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के बीच जोरदार बहस होने वाली है. अर्चना रियलिटी शो में रैपर के वजूद पर सवाल उठाएंगी और पूछेंगी कि वह पब्लिक की चैरिटी पर कितने समय तक बिग बॉस 16 के अंदर रहेंगे? वह एमसी स्टेन से कहती हैं कि उन्हें बिग बॉस घर को साफ करने के लिए कभी झाड़ू का इस्तेमाल नहीं किया है, तो एमसी स्टेन उनके माता-पिता को बहस में घसीट लाए. स्टेन अर्चना से कहते हैं कि क्या वह उसके पिता के नौकर है? एमसी स्टेन अर्चना गौतम की फैमिली को लेकर बुरा भला कहते हैं.
यहां देखें प्रोमो
#BiggBoss16 : Promo pic.twitter.com/ks8QFKzOJs
— BiggBoss24x7 (@BiggBoss24x7) January 2, 2023
यह अर्चना को अच्छा नहीं लगेगा. वह पूछती हैं और गुस्से में कहती हैं - 'तेरी मां है या नहीं!' अर्चना गौतम, एमसी स्टेन को दूसरे के माता-पिता का सम्मान नहीं करने के लिए उन्हें फटकार लगाएगी. जब अर्चना उसे 'घटिया' कहेंगी, तो स्टेन पलटकर कहते हैं कि भगवान ने उसकी आवाज निकालकर सही काम किया.
ये भी पढ़ें - TMKOC: रियल लाइफ में बहुत अमीर हैं कंजूस ‘पोपटलाल’, एक एपिसोड के लिए लेते हैं इतनी मोटी फीस, कुल संपत्ति जानकर हो जाएंगे शॉक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















