Bigg Boss 16: बिग बॉस की कंटेस्टेंट टीना दत्ता की मैनेजमेंट टीम ने बिग बॉस के मौजूदा कंटेस्टेंट्स को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने टीना दत्ता के ऊपर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. हाल ही में जारी एक स्टेटमेंट में टीना दत्ता की मैनेजमेंट टीम ने सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम और श्रीजिता डे समेत उन महिला कंटेस्टेंट्स को लताड़ लगाई है जो टीना के खिलाफ बोलते नजर आए.


टीना दत्ता की मैनेजमेंट टीम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर लिखा, “नेशनल टीवी पर महिला की तरफ से एक महिला के खिलाफ ज़लील बाते कहना कितना सही है? एक सफल महिला को हमेशा नीचा दिखाया जाता है. लोग बाते बनाते हैं कि 'कोई है बाहर जो उसके ब्रांडेड चीजें दिलाता है.' क्या वह इसे अपोर्ड नहीं कर सकती है? क्या उसने इंडस्ट्री में लोगों के साथ काम नहीं किया है क्या उसके पास पैसा नहीं है?”


यहां देखें पोस्ट






बीते एपिसोड में श्रीजिता डे ने टीना दत्ता को कहा था, “वह सिंगल है. क्योंकि उसने कई लोगों का घर तोड़े हैं.” इस पर जवाब देते हुए टीना दत्ता की टीम ने लिखा, "इसका मतलब ये हैं जो लड़कियां सिंगल हैं उन्होंने कुछ गलत किया है?". टीना को एक्सपायर्ड माल भी कहा गया था, जिसका जवाब देते हुए टीम ने लिखा, “वह "एक्सपायर्ड माल" है इसका मतलब क्या हम एक युवा महिला को एक ऐसी वस्तु में बदलना चाहते हैं जो एक्सपायर हो चुकी है.”


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा और शीजान खान की जगह, इन सेलेब्स की होगी 'अली बाबा-दास्तान ए काबुल' में एंट्री?