Bigg Boss 16 Update: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ की शुरुआत 1 अक्टूबर 2022 को हुई थी और तब से ये शो कई वजहों से चर्चा में बना हुआ है. बिग बॉस हाउस में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच दुश्मनी जहां अपने चरम पर है, वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार की चिंगारी उठ गई है. उनकी केमिस्ट्री देख लगता है कि, दोनों बीबी हाउस के अगले कपल हो सकते हैं. हम बात कर रहे हैं शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Datta) की, जो इन दिनों अपनी नजदीकियों के चलते लाइमलाइट में हैं.


‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के शुरुआती एपिसोड में टीना दत्ता का शालीन भनोट के लिए सॉफ्ट कॉर्नर देखा गया था. शालीन पर जब अर्चना को धक्का देने का आरोप लगा था और उन्हें हमेशा के लिए कैप्टेंसी व दो हफ्ते के लिए नॉमिनेट किया गया था तो वह बहुत टूट गए थे. इस दौरान उनकी हालत भी खराब थी, तब टीना पूरे समय उनके साथ थीं. अब शालीन को भी टीना के लिए फील होने लगा है. यहां तक कि, शालीन ने टीना को अपनी फीलिंग्स भी बयां कर दी हैं.


शालीन ने टीना से किया प्यार का इजहार


बीते एपिसोड में देखा गया कि, शालीन भनोट ने टीना दत्ता के लिए अपनी फीलिंग्स उनसे शेयर कीं. हालांकि, इस दौरान उन्हें इस बात का भी डर लगा कि, अगर उनसे थोड़ी भी गलती हुई तो लोग उन्हें ही ब्लेम करेंगे, क्योंकि पहले भी उन पर कई आरोप लग चुके हैं. टीना दत्ता ने भी इसी बात का डर जाहिर किया. शालीन ने अपनी बात समझाते हुए कहा, “ये ऐसी जगह नहीं है, जहां आप 100 प्रतिशत भरोसा कर सको, लेकिन मैं आपको वादा करता हूं कि मैं आपको दुख नहीं पहुंचाउंगा.”


एक्स-वाइफ के लगाए आरोपों पर की बात


जब टीना कहती हैं कि, उन्हें इसी बात का डर है तो शालीन भनोट अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर इंडायरेक्टली बात करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा, “एक लड़का होना प्रॉब्लम है, क्योंकि अगर एक्सीडेंट होगा तो हमेशा लड़के की गलती होती है और एक आदमी पहले एक्सीडेंट कर चुका हो ना तो लोग कहते हैं, ‘देखा, ये है ही ऐसा.’ मैं सब कुछ खराब नहीं करना चाहता.” शालीन ने ये भी बताया कि, वह उन्हें हर्ट नहीं करेंगे, क्योंकि वह जानते हैं कि वह क्या खोएंगे. जब टीना शालीन से उनके आरोपों को लेकर बात करती हैं, तब शालीन कहते हैं, “जब मैं तुम्हें इस बारे में बताऊंगा ना तो तुम कहोगी सही में बस इतनी सी बात थी.” तब टीना पूछती हैं कि, वह इन सब बारे में बात क्यों नहीं करते हैं तो वह कहते हैं कि, वह बस इस बारे में बात नहीं करते हैं.


गौतम ने शालीन को चिढ़ाया


इसके बाद शालीन गौतम को टीना के लिए अपनी फीलिंग्स के बारे में बताते हैं. फिर गौतम उन्हें चिढ़ाते हैं. डाइनिंग टेबल पर गौतम टीना के साथ फ्लर्ट करते हुए शालीन को जलाने की कोशिश करते हैं. शालीन वाकई उनकी नजदीकियों से जल जाते हैं.


यह भी पढ़ें: KBC 14: कॉलेज स्टूडेंट ने 12 लाख 50 हजार के इस सवाल का दिया गलत जवाब, क्या आप जानते हैं सही जवाब