Salman Khan On Rubina Dilaik Married Life: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ को होस्ट कर रहे सलमान खान ने हाल ही में ‘झलक दिखला जा 10’ में अपने डांस से सभी को कायल कर रहीं रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को शुभकामनाएं दीं और उनकी मैरिड लाइफ पर सवाल किया. कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला ‘बिग बॉस 16’ और ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa) दर्शकों की टॉप प्रायोरिटी सीरियल्स में से एक हैं. दोनों ही दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं.


‘झलक दिखला जा 10’ का जल्द ही फिनाले होने वाला है. वीकेंड का वार में सलमान खान ने एक वीडियो कॉल के जरिए झलक के फाइनलिस्ट्स को बधाई दी. इस दौरान वह एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक के साथ भी बात करते नजर आए और उनकी मैरिड लाइफ से जुड़ा सवाल किया. इसका लेटेस्ट प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया.


रुबीना की शादी पर सलमान खान का सवाल


वीडियो में देखा जा सकता है कि, सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स से बात की और गुंजन को प्यार दिया. साथ ही उनका हुक स्टेप भी किया. इसके बाद उन्होंने रुबीना से बात की और कहा, “दिलैक, हमारी बिग बॉस की विनर रह चुकी है. शादी कैसी चल रही है आपकी?” रुबीना ने अपने जेस्चर के जरिए सलमान खान को बताया कि, बहुत बढ़िया चल रही है.






शादी पर रुबीना दिलैक ने किया था ये खुलासा


रुबीना दिलैक पति अभिनव शुक्ला के साथ 'बिग बॉस 14' में नजर आ चुकी हैं. यहां एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि, शो में आने से पहले वह और अभिनव अलग होने का सोच रहे थे. हालांकि, जब उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला तो दोनों ने अपनी शादी को एक और मौका दिया और ये सफल रहा. एक्ट्रेस खुलकर कहती हैं कि, बिग बॉस में आने की वजह से उनकी शादी बच पाई है.


‘झलक दिखला जा 10’ के फाइनलिस्ट


‘झलक दिखला जा 10’ के फिनाले में रुबीना दिलैक, गश्मीर महाजनी, फैसल शेख, गुंजन सिन्हा, निशांत भट्ट और सृति झा हैं. सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने-अपने अंदाज में दर्शकों और जजेस का दिल जीता है. ये तो आज यानी 27 नवंबर 2022 को ही पता चलेगा कि, कौन सा कंटेस्टेंट इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर पाएगा.


कौन हो सकता है विनर?


यूं तो ‘झलक दिखला जा 10’ के कंटेस्टेंट्स गशमीर महाजनी और रुबीना दिलैक में से किसी एक को विनर बताया जा रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि, सीजन की ट्रॉफी गुंजन सिन्हा ने अपने नाम की है. इन खबरों पर फैंस काफी नाराज हैं, क्योंकि उनका मानना है कि, रुबीना दिलैक को 60 प्रतिशत वोट मिले हैं. फिलहाल, अब फिनाले में पता चलेगा कि, कौन विनर होगा.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: साजिद खान पर भड़के सलमान खान, बोले- आप होंगे बड़े डायरेक्टर लेकिन...