Sajid Khan Open Up On Mandli Member Abdu-MC Stan Fight: बिग बॉस 16 में 'मंडली' को मेंटेन करने वाले साजिद खान ने हाल ही में अब्दू रोजिक  और एमसी स्टैन के बीच चल रही फाइट को लेकर अपना रिएक्शन दिया. खास बात ये है कि उन्होंने इस हिंट दिया है कि जल्द ही दोनों को लेकर पॉजिटिव बात सामने आएगी. यानी एमसी और अब्दू के बीच दोस्ती के चांसेस फिर से बढ़ गए हैं? दरअसल, साजिद ने हाल ही में प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता से मुलाकात की, जहां अब्दू रोजिक और एमसी स्टैन का जिक्र होना लाजमी था.

Continues below advertisement

एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक की फाइट पर क्या बोले साजिद खान

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद खान ने इस दौरान कहा- 'अब्दू और एमसी स्टैन दोनों हीं अभी यंग हैं. इस उम्र में ये लड़ाई झगड़े होना बहुत आम सी बात है. खासकर कि दोस्तों के बीच ये कोई नई बात नहीं है.' इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वे प्लानिंग कर रहे हैं कि सब एक साथ एक टेबल पर डिनर के लिए मिलें, वे अब्दू रोजिक का इंडिया आने का इंतजार कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि ये मैटर बस एक सिर्फ गले लगाने भर के बाद ही खत्म हो जाएगा.साजिद ने ये भी बताया कि उन्हें लगता है कि शायद दोनों की फोन पर बातचीत हो भी गई है. 

Continues below advertisement

साजिद खान ने प्रियंका चौधरी और अंकिता गुप्ता से की मीटिंग

हाल ही में प्रियंका और अंकित से जब फिल्म डायरेक्टर साजिद खान ने मुलाकात की तो उन्होंने मीडिया के सामने इस बात को जाहिर किया. उन्होंने बताया कि वे लगातार प्रियंका के संपर्क में बने हुए हैं.जब उन्हें पता चला कि अंकित भी शहर में मौजूद हैं ऐसे में उन्होंने मिलकर डिनर करने का प्लान बना लिया.ऐसे में तीनों एक दोस्त के घर पर रात के खाने पर मिले. उन्होंने इस दौरान कहा- बिग बॉ 16 में जो रिश्ते बने वह फेक नहीं थे, आज भी वे जिंदा हैं. अगर ऐसा नहीं होता तो सब एक दूसरे के टच में नहीं होते.'

ये भी पढ़ें : 'गुम है किसी के प्यार में' के एक्टर हर्षद अरोड़ा ने किया खुलासा, क्यों तोड़ा गर्लफ्रेंड अपर्णा से रिश्ता?