Bigg Boss 16 Latest Updates: 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने दर्शकों को परेशान कर दिया है उनकी हरकतों की वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई हैं. हाल ही में प्रियंका और अर्चना को 'बिग बॉस' के घर में पीने के गिलास में सूर्य को अर्घ देते हुए देखा गया और एक्ट्रेसेस के इस काम से नेटिजेन्स बेहद नाखुश हैं और वे इसके लिए प्रियंका और अर्चना को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

प्रियंका और अर्चना हुईं ट्रोल

प्रियंका और अर्चना को कुछ समय पहले ही बिना नहाए सूर्य को अर्घ देते हुए देखा गया, जिसके बाद उन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है. कई दर्शक उन पर सिर्फ दिखावा करने का आरोप लगा रहे हैं, लोगों का मानना है कि अगर प्रियंका और अर्चना चाहतीं तो सूर्य को अर्घ देने की प्रक्रिया नहा-धोकर भी कर सकती थीं. आपको बता दें, प्रियंका और अर्चना को अक्सर भगवान सूर्य की पूजा करते हुए देखा जाता है, लेकिन उनकी पूजा करने के तरीके से लोग जरा भी खुश नहीं हैं.

 

टीना हुईं एलिमिनेट

आपको बता दें, हाल ही में बिग बॉस में एलिमिनेशन हुआ, जिसमें टीना दत्ता को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. जी हां, फिनाले से पहले ही टीवी की बहू का पत्ता रिएलिटी शो से साफ हो चुका है. जी हां, हम बात कर रहे हैं टीना दत्ता (Tina Datta) की. इन्हें ट्रॉफी का मजबूत दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब खबर है कि टीना दत्ता शो से एलिमिनेट हो चुकी हैं. आपको बता दें, इस हफ्ते टीना दत्ता, शालीन भनोट, प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे नॉमिनेट थे. बाकी कंटेस्टेंट की तुलना में टीना को सबसे कम वोट मिले और इसी वजह से उनका सफर फिनाले से चंद दिन पहले ही खत्म हो गया. 

ये भी पढ़ें;-गरीब बच्चो को कपड़ों बांटती नजर आईं Sapna Choudhary... हरियाणवी डांसर की दरियादिली देख इमोशनल हुए फैंस- Video