Bigg Boss 16 Promo: पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) जब से शुरू हुआ है, तब से लोगों को काफी पसंद आ रहा है. शो में जहां कंटेस्टेंट्स के बीच गंदी लड़ाई देखने को मिल रही है, तो वहीं कुछ माइंड गेम खेल रहे हैं. बीते एपिसोड में शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने एक ऐसा गेम खेला था, जिसमें दो कपल को अलग कर दिया था. उन्होंने एक टास्क के दौरान शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को एमसी स्टैन (MC Stan) के रूम में और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को साजिद-अब्दू के रूम में शिफ्ट कर दिया था.
शिव ठाकरे का प्लान था कि, बिग बॉस हाउस में बनी दो जोड़ी में से किसी एक को रूम में लिया जाएगा. उनके इस प्लान की वजह से टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) काफी नाराज हो जाती हैं. प्रियंका शिव के गेम को समझ जाती हैं. अपकमिंग एपिसोड में प्रियंका अब शिव पर भारी पड़ने वाली हैं. कलर्स टीवी ने इसका प्रोमो शेयर किया है.
प्रियंका-अंकित का शिव के खिलाफ प्लान
वीडियो में प्रियंका अंकित से कहती हैं कि, उन्हें शिव की गेम समझ आ गई हैं. प्रियंका ने कहा कि, अब शिव के गेम को पलटना होगा. वह ये भी कहती हैं कि, शिव को लगता है कि वह पहले एक शो (बिग बॉस 4 मराठी) जीत चुके हैं और वह वही गेम प्लान यहां आजमा सकते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि, इस शो में प्रियंका हैं. वह अंकित से ये भी कहती हैं कि, वह उन्हें ये जाहिर करे कि, वह उनके साथ हैं. हालांकि, दोनों अब अपनी गेम उनके साथ खेलेंगे. देखना होगा कि, अब दोनों क्या चाल चलेंगे.
प्रियंका-शिव आमने सामने
बीते दिनों कैप्टेंसी टास्क में सभी घरवालों ने प्रियंका और शिव का नाम लिया था. दोनों के बीच गेम हुआ था और गौतम विग ने शिव को कैप्टन बना दिया था. प्रियंका कॉमन एरिया में अपना गेम खेल रही थीं. उन्होंने उसका रूम भी लॉक कर दिया था. गौतम का कहना था कि, प्रियंका ऐसा नहीं कर सकती हैं. इसके चलते उन्होंने प्रियंका को डिसक्वालिफाई कर दिया था. इसकी वजह से वह काफी ज्यादा नाराज हुई थीं.
यह भी पढ़ें-
Bigg Boss 16: टीना के धोखे से टूटा शालीन का दिल ! लड़ाई होने पर फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस