Bigg Boss 16 Grand Finale: कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के ग्रैंड फिनाले को अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. शो में अभी पांच कंटेस्टेंट्स हैं और इनमें से कोई भी कंटेस्टेंट विनर बन सकता है. सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि बीबी की क्वीन प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) विनर बन सकती हैं. वहीं, रनर-अप के रूप में शिव ठाकरे (Shiv Thakare) का नाम सामने आ रहा है. हालांकि, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विनर किसी और को ही बताया जा रहा है.


कौन बनेगा ‘बिग बॉस 16’ का विनर


प्रियंका चाहर और शिव ठाकरे ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16 Winner) के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. दोनों ने अपने ओपिनियन से पूरे देश का दिल जीत लिया है. एक तरफ प्रियंका की टीम उन्हें जिताने के लिए दमखम दिखा रही है, दूसरी ओर मराठी मानस शिव ठाकरे के फैंस उन्हें विनर बनता देखने के लिए ऐड़ी चोटी का दम दिखा रहे हैं. इस बीच शिव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि शिव एक बार फिर विनर बन गए हैं.


‘बिग बॉस’ विनर का वीडियो वायरल


दरअसल, सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे के फैन पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है. ये वीडियो ‘बिग बॉस मराठी सीजन 2’ (Bigg Boss Marathi Season 2) के ग्रैंड फिनाले का है, जहां शिव ठाकरे को विनर अनाउंस किया गया था. वीडियो पुराना है, लेकिन इसे बीते दिन शेयर किया गया. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, “कल का सीन, शिव ‘बिग बॉस 16’ जीत रहे हैं. हिस्ट्री फिर से रिपीट हुई. वाह.” बिग बॉस मराठी 2 के विनर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.






आज होगा ग्रैंड फिनाले


फिलहाल, शिव को जिताने के लिए उनके फैंस दम दिखा रहे हैं. आज यानी 12 फरवरी 2023 को 7 बजे से ग्रैंड फिनाले होगा, जो 5 घंटों तक चलेगा. आज ही पता चलेगा कि कौन सा कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस 16’ का विनर बनेगा.


यह भी पढ़ें- Kiara-Sidharth की शादी पर कमेंट करना Rakhi Sawant को पड़ा भारी, लोगों ने कहा- ‘ये उन दोनों के रिश्ते पर नजर लगाएगी’