Gori Nagori Break Silence On Eviction: टीवी के सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 16 भी काफी चर्चा में हैं. इस बार शो के नियमों में बदलाव किया गया है जिसके चलते अब तक कई कंटेस्टेंट एविक्ट हो गए हैं. हाल ही में कंटेस्टेंट गोरी नागौरी को घर से बाहर कर दिया गया. अब गौरी ने अपने एविक्शन पर चुप्पी तोड़ी है, हरियाणवी डांसर ने शो से बाहर निकाले जाने को गलत (Unfair) बताया है. 

अपने एविक्शन को गौरी ने बताया अनफेयर

सोशल मीडिया पर भी गौरी के सपोर्ट में फैंस रिएक्शन दे रहे हैं. ज्यादातर दर्शकों का मानना है कि गौरी नगौरी का एविक्शन अफेयर था, उनके साथ गलत हुआ है. इधर हरियाणवी डांसर ने एक इंटरव्यू में शो से बाहर किए जाने पर अपनी राय दी है. हालांकि गौरी ने यह कहा कि उन्हें बिग बॉस हाउस से बाहर जाने की खुजली हो रही थी, वह खुद भी शो छोड़ना चाह रही थीं.  पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में हरियाणवी डांसर गौरी नगोरी ने अपने एविक्शन पर खुलकर बात की. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि, टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकरी खान और अंकित गुप्ता को उनसे पहले निकाला जाना चाहिए था क्योंकि दोनों ही हाउस में कहीं नजर नहीं आते हैं. 

मुझसे पहले जाने चाहिए थे ये कंटेस्टेंट 

गौरी ने कहा, "मुझे लगता है कि सुम्बुल तौकीर खान को मुझसे पहले जाना चाहिए था क्योंकि वह बिग बॉस 16 के घर के अंदर कुछ नहीं करती हैं, और भी कई लोग हैं जो घर में नहीं दिख रहे हैं, अंकित गुप्ता अभी दिखाई देने लगे हैं, वह भी जा सकते थे. हरियाणवी डांसर ने कहा, मुझसे पहले इन लोगों को बेदखल किया जाना चाहिए था." 

यूजर्स उठा रहे गौरी के एविक्शन पर सवाल

इससे पहले गौरी ने साजिद खान के साथ अपने झगड़े के बारे में बात की थी. गौरी ने कहा, मैंने हमेशा साजिद सर का सम्मान किया है. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स गौरी के एविक्शन पर सवाल उठाते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, "सुम्बुल को निकालना चाहिए था.. हम आपको गोरी नागौरी मिस करते हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, 'गोरी स्टेन, सुम्बुल, साजिद से ज्यादा डिजर्व करती हैं.' एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "मिस यू गोरी निकलना वेसे सुम्बुल को चाहिए था."

यह भी पढ़ें- कई वॉर्निंग्स के बावजूद Sajid Khan ने फिर नियमों की उड़ाई धज्जियां, गुस्से में लोग बोले- 'घर से बाहर निकालो'