Archana Gautam-Shalin Bhanot Dance: टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में 13 फरवरी को फिनाले होने वाला है.  इससे पहले कंटेस्टेंट्स में टॉप 5 में पहुंचने के लिए खूब मार-काट मची हुई है. शो से सुम्बुल तौकीर खान के बाद निम्रत कौर अहलूवालिया भी बाहर हो गई हैं. इस बीच शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है जिसमें लाइव ऑडियंस के सामने शालीन भनोट और अर्चना गौतम परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. दोनों स्टेज पर डांस करते हैं लेकिन तभी एक हादसा हो जाता है अर्चना डांस करते हुए स्टेज पर धड़ाम से गिर पड़ती हैं.

  


जनता ने चुने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स 
बिग बॉस में अब शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, अर्चना गौतम और एमसी स्टेन ही कंटेस्टेंट्स के तौर पर बचे हैं. इनको अब सीधे जनता को इम्प्रेस करना है, अगले टास्क में पब्लिक से लोग टॉप 5 सलेक्ट करेंगे. निमृत कौर को सबसे कम वोट्स मिले थे जिसके बाद वो एलिमिनेट हो गईं. 






जनता को इम्प्रेस करने पहुंची अर्चना
शो के नए प्रोमो में अर्चना गौतम अपने अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करते दिख रही हैं. अर्चना, दर्शकों से टिकट टू फिनाले तक पहुंचने में मदद करने की रिक्वेस्ट करती हैं. अर्चना आगे बढ़ती हैं और दर्शकों से पूछती हैं, 'क्या चल रहा है आप लोगों का' तो शिव ठाकरे के फैंस 'शिव-शिव' चिल्लाकर उनका मुंह बंद कर देते हैं. 


महंगा पड़ा अर्चना और शालीन को डांस करना
अर्चना आगे कहती हैं, 'मेरी ना कोई मंडली नहीं कोई ग्रुप, कुछ भी नहीं था. स्टार्टिंग से लेकर अब तक मैं अकेली खेलती आई हूं..' इस सबके अर्चना गौतम, शालीन भनोट के साथ स्टेज पर डांस करने लगती हैं. दोनों साथ में कपल डांस करते हैं लेकिन तभी अर्चना स्टेज पर धड़ाम से गिर जाती, साथ में शालीन भी गिर पड़ते हैं. ये सब देखकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं.






सोशल मीडिया पर अर्चना और शालीन का ये वीडियो देख बिग बॉस फैंस भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए हैं. 


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में हुआ बड़ा एविक्शन! शो के आखिर में बाहर हो जाएगा ये अहम कंटेस्टेंट