Sreejita Dey Wedding Date Out: श्रीजिता डे टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. अपने अभी तक के करियर में कई शो में अपनी शानदार एक्टिंग से ऑडियंस को एंटरटेन किया है. वहीं एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. श्रीजिता कई सालों से माइकल ब्लोहम-पेप के साथ रिलेशनशिप में हैं. एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपने विदेशी मंगेतर के साथ अपनी प्यीर तस्वीर शेयर करती रहती हैं. जिन्हें फैंस काफी लाइक करते हैं. वहीं अब खबर आ रह है कि श्रीजिता डे की उनके विदेशी मंगेतर संग शादी की तारीफ फाइनल हो गई है.


श्रीजिता डे और माइकल ब्लोम-पपे की शादी की तारीख हुई फाइनल
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक  श्रीजिता डे और माइकल ब्लोम-पप की शादी की तारीख सामने आ गई है. कपल 1 जुलाई 2023 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बता दे कि दोनों तकरीबन चार साल से ज्यादा समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब फाइनली ये शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कपल की शादी दो बार होगी. पहले ईसाई रस्मों-रिवाजों के साथ जोड़ा वेडिंग करेंगी और फिर ये बंगाली ट्रेडिशन के मुताबिक शादी करेंगे.


 






श्रीजिता डे का हनीमून को लेकर क्या है प्लान
रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीजिता कुछ महीनों के लिए अपना हनीमून टालने पर विचार कर रही हैं. इसकी वजह ये है कि बिग बॉस 16 फेम अपनी शादी के तुरंत बाद एक वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करेंगी. वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक रोमांटिक वेब सीरीज में नजर आएंगी. हालांकि शो को लेकर ऑफिशियल डिटेल्स की अनाउंसमेंट की जानी बाकी है.


श्रीजीता डे की प्रोफेशनल लाइफ
श्रीजिता डे ने ‘उतरन’, ‘पिया रंगरेज़’, ‘नज़र’ और कई पॉपुलर शो में अपनी एक्टिंग स्किल का लोहा मनवाया है. एक्ट्रेस हिट रियलिटी शो बिग बॉस 16 में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. श्रीजिता को आखिरी बार मस्ती-बेस्ड रियलिटी शो एंटरटेनमेंट की रात-हाउसफुल में बिग बॉस 16 के अन्य प्रतियोगियों जैसे अब्दु रोज़िक, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, और के साथ देखा गया था.


ये भी पढ़ें: आंधी-बारिश में फंसीं रुबीना दिलैक की छोटी बहन Jyotika Dilaik, बोलीं- वर्ना पूरी रात यहीं रुकना पड़ेगा...