'बिग बॉस 16' फेम अब्दू रोजिक को हाल ही में दुबई एयरपोर्ट पर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उनकी टीम ने साफ किया कि अब्दू को सिर्फ डिटेन किया गया था. पुलिस हिरासत से बाहर आने के बाद अब अब्दू रोजिक का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने दुबई के एक इवेंट में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अल्लाह हमेशा सही लोगों के साथ होता है.

अब्दू रोजिक ने दुबई में 12 जुलाई को आयोजित IIIA अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर कहा- 'मैं सभी से कहना चाहता हूं, मुझे दुबई से प्यार है और मैं यहां आप सभी के साथ हूं. अल्लाह हमेशा सही इंसान के साथ होता है. मैं ठीक हूं, सब कुछ बढ़िया है. ढेर सारा प्यार और मेरा साथ देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. बहुत सारी चीजें आने वाली हैं, आप लोगों को मुझे फॉलो करना होगा और देखना होगा.'

टीम ने दी थी सफाईअब्दू रोजिक के गिरफ्तार होने की खबरें सामने आते ही उनकी टीम ने द खलीज टाइम्स को दिए एक बयान में सफाई दी थी. टीम ने कहा था- 'सबसे पहले, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्हें सिर्फ पुलिस ने हिरासत में लिया था. अब्दु रोजिक ने अपनी सफाई दे दी और उन्हें रिहा कर दिया गया. आज वो दुबई में आयोजित होने वाले अवॉर्ड इवेंट में हिस्सा लेंगे. दूसरी बात, मीडिया में दी गई जानकारी सही नहीं है. अब्दु रोजिक और उनकी इमेज की हिफाजत के लिए हम पूरी कानूनी कार्रवाई करेंगे.'

टीम ने आगे कहा था- 'साथ ही, हम आपको बाद में भारतीय लोगों को बताने के लिए सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे. यकीन मानिए, इस मुद्दे पर हमारे पास कहने के लिए बहुत कुछ है.'
 
कौन हैं अब्दू रोजिक?
अब्दू रोजिक तजाकिस्तानी सिंगर, बॉक्सर और एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जो दुबई में रहते हैं. साल 2022 में वे सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में नजर आए थे जिससे उन्होंने भारत में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की.