Bigg Boss 16: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 शुरू हो चुका है. शो के दूसरे एपिसोड में जमकर हंगामा हुआ है और कैप्टन के लिए भी नियम बदलने की बात सामने आई है. इस बार शो के होस्ट सलमान खान भी हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स से बात करते नजर आएंगे. हालांकि इस बीच बिग बॉस का एक प्रोमो काफी सुर्खियों में हैं जिसमें तजाकिस्तान के यूट्यूबर अब्दू रोजिक के साथ बिग बॉस हाउस में बाकी कंटेस्टेंट्स मस्ती करते नजर आ रहे हैं. विवादित शो के पहले एपिसोड में घरवालों को एक-दूसरे को जानने का मौका मिला. निमृत कौर अहलूवालिया घर की कप्तान बनी हैं और टीनी दत्ता शो में अब्दु के स्वयंवर की तैयारियां करने वाली हैं. 


बिग बॉस में होगा अब्दु का स्वयंवर


बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में घरवाले अब्दू रोजिक का स्वयंवर करने के बारे में बात करते नजर आएंगे. जैसा कि प्रोमो में देखा गया है, टीना दत्ता अब्दू के पास जाती हैं जो अपने खाने-पीने में बिजी हैं. अब्दू के बगल में शिव ठाकरे भी बैठे नजर आ रहे हैं. जैसे ही तीनों एक साथ बैठते हैं, टीना कहती हैं कि वे अब्दू का स्वयंवर करेंगी. इस बात को सुनते ही अब्दू को शॉक लगता है और टीना की बात पर हंसने लगते हैं. फिर टीना शो के इस विदेशी कंटेस्टेंट के साथ फ्लर्ट करने लगती हैं और पूछती हैं कि क्या वह उसे डेट कर सकती हैं? वह फिर अब्दू से पूछती हैं, 'क्या मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड बन सकती हूं?' जिस पर अब्दू शरमाने लगते हैं. यहां शिव ठाकरे भी अब्दू की टांग खींचने लगते हैं और कहते हैं कि, अब्दू को अर्चना गौतम पसंद हैं, इस पर अब्दू और हैरान हो जाते हैं और तीनों हंसने लगते हैं. फिर टीना अब्दू की तारीफ करके उन्हें क्यूट कहती हैं तो बदले में अब्दू भी टीना को आप भी बहुत प्यारी हैं, कहकर बात को खत्म कर देते हैं. 






दर्शकों के फेवरेट कंटेस्टेंट बने हुए हैं अब्दू


बिग बॉस के अगले एपिसोड में यह देखना होगा कि ताजिकिस्तानी सेलिब्रिटी बाकी खिलाड़ियों के साथ कैसे तालमेल बैठा पाएगा. हालांकि सोशल मीडिया पर अब्दू की फैन-फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. ज्यादातर यूजर्स अब्दू को ही अपना फेवरेट कंटेस्टेंट बता रहे हैं. वहीं इस बार बिग बॉस में टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल को दर्शकों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है.


इस बार बिग बॉस ने सुबह के अलॉर्म बजाने वाली अपनी 15 साल पुरानी परंपरा को तोड़ दिया है. बिग बॉस ने घरवालों को यह भी चेतावनी दी कि घर के कप्तान की 24×7 निगरानी की जाएगी और अगर वह कप्तान को अपने कर्तव्यों का अच्छी तरह से पालन नहीं करते हुए पकड़ लेता है, तो उस व्यक्ति को तुरंत कप्तानी की भूमिका से निकाल दिया जाएगा.