Bigg Boss 16 Day 64 Written Update: बिग बॉस के घर के 64वें दिन की शुरुआत एंथम से होती है. प्रियंका सौंदर्या से आकर कहती हैं कि सौंदर्या तू जानती है कि मैं अंकित से बहुत अटैच हूं इसलिए उस दिन मैंने तुम्हें बोल दिया था. तुमने जो मेरे और अंकित के बीच में बोला बस मुझे उससे थोड़ा फील हुआ वरना ऐसा कुछ नही है. इसके बाद प्रियंका सौंदर्या से सारे गिले-शिकवे दूर कर लेती हैं. वहीं साजिद टीना के साथ शालीन के बारे में  बात करते है. वह टीना की हरकतों को बचकानी और बेवकूफी भरी भी कहते हैं.  टीना कहती हैं कि यह उनकी रेपुटेशन के बारे में है. इसके बाद साजिद उन्हें कहते हैं कि फिर सब खत्म करो फिर. टीना कहती हैं कि मैं चाहती हूं कि वह बस खुश करे और यूं घुट-घुट कर ना रहे.

टीना और शालीन एक दूसरे से बाते क्लियर करते हैंइसके बाद साजिद टीना और शालीन से कहते हैं कि तुम दोनों जो कर रहे हो और वो सही नहीं है साथ बैठो और बात करो और अपनी बातों को क्लियर करो. साजिद कहते हैं कि सुंबुल के पापा का जब फोन आया था तब तुम शालीन के लिए फाइट कर रही थी और शालीन तुम्हारे लिए. इसके बाद टीना और शालीन बात करते हैं. टीना कहती हैं मैं अगर आपकी केयर करती हूं तो लोग इसका गलत मतलब निकालते हैं. कल ये कहा जा रहा था कि मैं तुम पर रोक-टोक लगा रही हूं या जीने नहीं दे रही हूं ये सही नहीं है. इस पर शालीन कहते हैं कि क्या हम फेक हैं तो टीना कहती हैं नहीं. शालीन कहते हैं हम एक दूसरे को लाइक करते हैं और ये बहुत एविडेंट है.  इसके बाद शालीन टीना को कहते हैं कि मैं अंकित से भी इस बारे में बात की थी और मैंने कहा था कि टीना के लिए ये घर एक गेम है और मेरे लिए एक शो है. शालीन टीना से कहते हैं कि आप जो कर रहे हो वो कितना गलत है. लेकिन टीना कहती हैं कि आप मेरा प्रोस्पेक्टिव नहीं समझते हो लेकिन शालीन कहते हैं कि तुम्हे समझाना मुश्किल है. टीना कहती हैं कि काश तुम मुझे समझ पाते. वहीं शालीन इसके बाद वहां से चले जाते हैं.

प्रियंका अंकित से कहती हैं कि उन्हें कुछ टाइम चाहिएप्रियंका अंकित से बात करती हैं कि आज मेरी अर्चना से इतनी बात हुई है लेकिन तुझ से क्यों नहीं होती है. प्रियंका रोते हुए कहती हैं कि वह हमेशा चाहती है कि अंकित अपना बेस्ट दे और ऐसा ही हुआ है. अंकित इस पर कहते हैं कि क्या साथ तो सोएंगे इस पर प्रियंका कहती हैं कि तू इधर-उधर सोएगा तो सही रहेगा. इस पर अंकित कहते हैं नहीं तो प्रियंका कहती हैं क्या प्यार हो गया है. बाद में अंकित से प्रियंका कहती हैं कि वह कुछ समय चाहती है, और यह कि उन्हें कुछ समय अपने लिए लेना चाहिए. लास्ट में अंकित प्रियंका से किस मांगते हैं, जिस पर प्रियंका उसे याद दिलाती है कि वे सिर्फ दोस्त हैं.

शेखर सुमन ने स्टैन बनकर घरवालों को किया एंटरटेनशेखर सुमन हर बार बिग बुलेटिन के जरिए नए-नए कॉन्सेप्ट के साथ घर में एंट्री करते हैं और घरवालों की खिंचाई के साथ जमकर एंटरटेन भी करते हैं. इस बार शेखर सुमन एमसी स्टैन के लुक में आए. शेखर सुमन ने आते ही स्टेन के अंदाज को कॉपी कर घरवालों पर रैप किया. उनके रैप को सुनकर घरवालों ने खूब मजे लिए और लास्ट में बाकी कंटेस्टेंट्स भी उनके साथ रैप करते नजर आते हैं. इसके बाद शेखर सुमन घरवालों की इंग्लिश पर खिंचाई करते हैं. वे सौंदर्या, शालीन, निमृत और टीना की इंग्लिश पर खूब मजे लिए और उनका काफी मजाक भी उड़ाया. इस दौरान सभी घरवालों ने काफी मस्ती की.

 

सुंबुल और शालीन के बीच ओट्स को लेकर बात होती है. इसके बाद साजिद, सुंबुल को समझाते हैं कि उनके पापा ने उन्हें शालीन से दूर रहने के लिए कहा है लेकिन वे फिर भी उससे बात करना चाहती हैं लेकिन सुंबुल मना करती हैं कि वह शालीन से बात नहीं करना चाहती हैं. लेकिन साजिद कहते हैं कि तू झूठ बोल रही है इस पर सुंबुल कुछ नहीं बोलती हैं.  

बिग बॉस ने घरवालों को दिया इमोशनल सपोर्टबिग बॉस को लगता है कि कंटेस्टेंट को कुछ इमोशनल सपोर्ट की जरूरत है, और सबसे अच्छा तरीका खुद बिग बॉस के साथ दिल से दिल लगाना होगा और उन्हें एक-एक करके कन्फेशन रूम में बुलाना होगा. शिव कन्फेशन रूम में जाकर अपने दिल की बात कहते हैं कि उनके दोस्त उनके लिए कितने मायने रखते हैं और कैसे वह उनका सपोर्ट करने की पूरी कोशिश करते हैं. शिव ये भी कहते हैं कि कैसे यह उनके लिए एक सपना रहा है. ऐसा करने के लिए बिग बॉस का शुक्रिया अदा करना उनके लिए बहुत प्यारा था और यह उनके लिए कितना मायने रखता था. बाकी के घरवाले भी अपनी दिल की बात करते हैं और काफी भावुक हो जाते हैं. इसी के साथ बिग बॉस का 64वां दिन खत्म हो जाता है. 

 

ये भी पढ़ें: -Nitin Manmohan Hospitalized: बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन को पड़ा दिल का दौरा, वेंटिलेटर पर लड़ रहे जंग