Bigg Boss 16 Day 58 Written Update: बिग बॉस के घर में हर दिन नया ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहा है साथ ही घर में रिश्तों की इक्वेशन भी चेंज हो रही है. 28 नवंबर के एपिसोड में भी काफी हंगामा हुआ. कैप्टेंसी और नॉमिनेशन टास्क की वजह से कई रिश्ते बिगड़ते नजर आए. चलिए जानते हैं 58वें दिन घर में और क्या-क्या हुआ?

शिव ने चुना घर का नया कैप्टन28 नवंबर के एपिसोड की शुरुआत बिग बॉस एंथम से होती है. शिव और शालीन एंथम गाते हुए डांस भी करते नजर आते हैं.  टीना का बर्थडे है और वह कैप्टन बनने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आती हैं. टीना ने बीते एपिसोड में कहा था कि उनका जन्मदिन है और अगर उन्हें कैप्टन बनाया जाएगा तो ये उनका बर्थडे गिफ्ट होगा. हालांकि शिव और निमृत पहले ही प्लानिंग कर चुके थे कि वे टीना को कैप्टन नहीं बनने देंगे. इसके बाद बिग बॉस शिव को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि सब प्लानिंग हो ही गई है तो अब वक्त आ गया है खुलेआम घोषणा करने का तो शिव ये भी बता दें कि अगला राजा या रानी कौन होगा?  इसके बाद शिव निमृत का नाम रानी के तौर पर अनाउंस करते हैं. शिव कारण कहते हैं कि निमृत को एज के फ्रेंड कैप्टन बनना चाहिए.

निमृत बनीं घर की रानीवहीं निमृत के घर की रानी बनने पर टीना का पारा हाई हो जाता है. इसके बाद बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि निमृत आप घर की रानी बनती हैं., इसके बाद बिग बॉस ये भी अनाउंस करते हैं कि इस हफ्ते रानी का कोई खास नहीं होगा और सभी आम जनता होंगे. यानी सभी घर का काम करेंगे और नॉमिनेशन का खतरा भी उन पर मंडराता रहेगा. साथ ही रानी ये भी तय करेंगी कि कौन किस कमरे में रहेगा. शिव के इस फैसले के बाद अर्चना, प्रियंका और सौंदर्या तीना सवाल खड़े करते हुए कहती हैं कि टीना को मौका क्यों नहीं दिया गया. वहीं शिव कहते हैं कि मुझे निमृत पर भरोसा है टीना पर नहीं है. वहीं टीना शालीन से कहती है कि मुझे खुशी है कि अर्चना और सौंदर्या मुझे सपोर्ट कर रही हैं.टीना कहती हैं कि निमृत डबल खेल रही है.

 

निमृत और टीना दत्ता में हुई नोंक-झोंकनिमृत के रानी बनने के बाद अर्चना शिव और निमृत से कहते हैं कि बिग बॉस ने निमृत को कैप्टन नहीं बनाया है शिव ने बनाया है इसलिए हम घर का कोई काम नहीं करेंगे. इधर टीना जाकर साजिद के पास बोलती हैं कि शिव भरोसे लायक नहीं हैं. वो किसी का नहीं है. टीना बाहर आकर निमृत को कहती हैं कि वो फ्रॉड हैं. उन्होंने वादा किया था और फिर मुकर गए. टीना निमृत से पूछती है कि उसने तुम्हारा नाम क्यों लिया. टीना ने कहा आप सबने वादा किया था कि आप कैप्टन मुझे बनाएंगे. वहीं निमृत कहती हैं कि आपको सेव करने का वादा किया था. इसके बाद टीना और निमृत में काफी नोंक-झोंक होती है. इधर टीना कहती है कि इनकी कैप्टेंसी जानी चाहिए. सब सोते रहो कुछ काम ही मत करो.

 

निमृत टीना पर खुद का इस्तेमाल करने का आरोप लगाती हैटीना शालीन से बात करती हैं और कहती है कि इस घर में कोई मेरा दोस्त नहीं है. शालीन कहते हैं कि एक बैठा है आपके लिए. परेशान टीना सिसकने लगती हैं वह बिग बॉस से रिक्वेस्ट करती हैं कि वह जन्मदिन का केक न भेजें. इधर टीना की आपत्ति के बाद निमृत उस पर चिल्लाने लगती है और उस पर उसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाती हैं. यहां तक ​​कि शिव का टीना से भी झगड़ा हो जाता है.

टीना ने कहा कभी नहीं बनना चाहती हूं कैप्टनबाद में, टीना शालीन से कहती हैं कि वह कभी भी कप्तान नहीं बनना चाहती है. वह कहती हैं कि अब मुझे सबकी कैप्टेंसी खत्म करनी है. बर्थडे के दिन मेरा आज दिल टूटा है तो मैं कैप्टेंसी के लिए ट्राई भी नहीं करूंगी. वहीं अब्दु से बात करते हुए निमृत इमोशनल हो जाती हैं. इसके बाद बिग बॉस टीना को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं. वे बाद में इस कप्तानी के विश्वासघात पर चर्चा करते हैं. इसके बाद टीना को कन्फेशन रूम में बुलाया जाता है जहां बिग बॉस उनसे बात करते हैं. वे डिसकस करते हैं कि कैसे निमृत सभी का इस्तेमाल कर रही हैं. वह टीना के लिए केक भेजते हैं लेकिन वह घर वालों के साथ केक काटने में इंटरेस्टेड नहीं हैं. इसके बाद टीना कन्फेशन रूम में केक काटती हैं. वहीं अर्चना सौंदर्या की हीरे की अंगूठी के बारे में पूछती है और इससे वह नाराज हो जाती हैं.

नॉमिनेशन टास्क में ये सदस्य हुए नॉमिनेटघर में नॉमिनेशन्स टास्क भी होता है. बिग बॉस पूरे घर को वॉर जोन में बदल देते हैं. इसके बाद सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेशन के लिए अपनी-अपनी जगह खड़े हो जाते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि आज सभी खतरे में हैं और जो-जो सदस्य आज ब्लास्ट होगा वो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा. इसके बाद शालीन भनोट सुंबुल को नॉमिनेट करते हैं. वे इसके लिए वजह बताते हैं कि उन्हें वैसे भी कोई टेंशन नहीं हैं उनके पापा बचा लेंगे. इसके बाद अर्चना गौतम शिव ठाकरे को नॉमिनेट करती हैं. वह वजह बताती हैं कि शिव फेयर नहीं रहता है और सिर्फ अपनी मंडली का ही सोचता हैं. प्रियंका साजिद को नॉमिनेट करती हैं. प्रियंका वजह बताती हैं अगर वो नॉमिनेट होंगे तो बाकी सब अपना गेम खेल सकेंगे.  इसके बाद सौंदर्या शालीन भनोट को नॉमिनेट करती हैं और कहती हैं कि इन्होंने गौतम को नॉमिनेट किया था और आलमंड मिल्क में भी मिलावट की थी. वहीं शिव नॉमिनेट करने  के लिए जाते हैं लेकिन इस दौरान टीना और शिव के बीच काफी बहस होती है. शिव कहते हैं कि बर्थडे गिफ्ट को मिलकर ही रहेगा. हालांकि शिव बाद में प्रियंका को नॉमिनेट करते हैं.

 

इसी के साथ नॉमिनेशन टास्क पूरा हो जाता है. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे, सुम्बुल, शालीन, एमसी स्टैन, टीना दत्ता और साजिद खान नॉमिनेट हो जाते हैं.

बिग बॉस का 58वां दिन का एपिसोड नॉमिनेशन टास्क के साथ खत्म हो जाता है. कल के एपिसोड मे घर में 25 लाख की वापसी के लिए टास्क होगा. घर में गोल्डन बॉय की एंट्री भी होगी. 

ये भी पढ़ें:-'द कश्मीर फ़ाइल्स अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड फिल्म है', IFFI 2022 में जूरी ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म पर दिया बयान