Bigg Boss 16 Day 127 Written Updates: बिग बॉस के 127वें दिन की शुरुआत बिग बॉस एंथम से होती है. अर्चना निमृत से कहती है कि शिव के साथ उन्होंने जानबूझकर कुछ नहीं किया इसलिए वह उनका सारा काम करेंगी. इसके बाद अर्चना बाथरूम जाकर साफ करने लगती है और कहती है कि वे शिव को तकलीफ में नहीं देख सकती हैं.
शेखर सुमन ने घरवालों को दिए अनोखे अवॉर्डबिग बॉस के सोमवार के एपिसोड में बिग बुलेटिन के जरिए शेखर सुमन की एंट्री होती है. शेखर सुमन अपने अलग अंदाज में घरवालों को अवॉर्ड देते हैं. शेखर सुमन अर्चना को गर्म तवा, प्रियंका को टांग अड़ाना, शालीन को फटा ढोलक, शिव और स्टैन को दोस्ती का अवॉर्ड देते हैं. वहीं शेखर सुमन निमृत की जर्नी को शानदार बताते हुए कहते है कि आते ही आप कैप्टन बनी और लास्ट में भी कैप्टन बनी लेकिन बीच में कुछ नहीं रहा. इसके बाद शेखर सुमन निमृत से स्पीच भी दिलवाते हैं. इसके बाद शेखर सुमन घरवालों से विदा तो ले लेते हैं और घर में सरप्राइज एंट्री भी करते हैं.
शेखर सुमन की घर में हुई एंट्रीशेखर सुमन को अपने बीच देखकर घरवाले खुशी से झूठ उठते हैं. इसके बाद शेखर सुमन सभी घरवालों के साथ बातें भी करते हैं और कहते हैं कि आप सभी विनर हैं और यहां तक पहुंचना बहुत बड़ी बात है. शेखर सुमन घरवालों को बताते हैं कि आपके फैंस आपको शिद्दत से प्यार करते हैं. इसके बाद बिग बॉस की आवाज आती है और वे शेखर सुमन का घर में वेलकम करते हैं. शेखर सुमन कहते हैं कि मैं इस शो से पहले जुड़ना नहीं चाह रहा था क्योंकि ये मेरे मिजाज का शो नहीं था लेकिन मैं बाद में इससे काफी जुड़ गया. शेखर सुमन कहते हैं कि इस शो से मैं भी बहुत कुछ सीखने जा रहा हूं. इसके बाद शेखर सुमन घरवालों से विदा लेकर बाहर आ जाते हैं.
राशन टास्क में घरवालों को देना है एक दूसरे को 1 से 6 रैंकइसके बाद बिग बॉस सभी घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाते हैं और सभी को एक बेल्ट पहनने के लिए कहते हैं. बिग बॉस कहते है कि इस सीजन की आखिरी राशन प्रक्रिया होंगी और आप आपस में बात कर एक दूसरे को स्टेप पर नंबर 1 से 6 तक खड़ा करेंगे और उनको घर में योगदान के आधार पर रैंकिंग देंगे. हर स्टेप पर एक राशन की टोकरी मौजूद है. जो छठे स्टेप पर खड़ा होगा उसका योगदान घर में सबसे कम होगा. बिग बॉस कहते हैं कि अगर राशन प्रक्रिया रद्द हो जाती है तो आपको स्टेप 7 में रखना कॉमन राशन जरूर मिलेगा.
अर्चना की वजह से राशन टास्क हुआ रद्दइसके बाद टास्क शुरू होता है और अर्चना निमृत को नंबर 6 स्टेप पर खड़े रहने के लिए कहती हैं. वहीं प्रियंका नंबर 6 पर स्टैन को रखती हैं. इस पर शिव शालीन को नंबर 6 पर रखते हैं और कहते हैं कि वे पूरे सीजन कंफ्यूज ही रहे हैं. निमृत भी नंबर 6 स्टेप के लिए शालीन का नाम ही देती हैं और शालीन को नंबर 6 रैंक मिलता है. वहीं अर्चना नंबर 5 के लिए निमृत का नाम देती हैं. शिव भी 5वें नंबर पर निमृत का ही नाम देते हैं. वहीं निमृत नंबर 5 के लिए अर्चना का नाम देती हैं. हालांकि बाद में 5वें स्टैप पर निमृत जाती हैं. वहीं चौथे नंबर के लिए निमृत, स्टैन और शिव अर्चना का नाम देते हैं लेकिन अर्चना इस रैंक को नहीं लेती हैं और कहती हैं कि मैं नहीं आउंगी. मेरा तो शुरू से लेकर अब तक योगदान रहा है. प्रियंका भी अर्चना को समझाती है लेकिन अर्चना नहीं मानती है. अर्चना कहती हैं कि राशन से मुझे कोई लेना-देना नहीं है. अर्चना कहती हैं कि हम इतने भी नालायक नहीं हैं जो 4 नंबर पर चले जाएं. अर्चना के ना मानने पर सीजन के आखिरी राशन की प्रक्रिया भी रद्द कर दी जाती है. हालांकि बिग बॉस घरवालों को कॉमन राशन दे देते हैं.
निमृत ने अर्चना को कहा बैल बुद्धिवहीं अर्चना की वजह से राशन ना मिलने पर प्रियंका भी भड़क जाती हैं और वे कहती है कि अपने आपको इतना मत गिरा की किसी को भूखा रख रही है. निमृत अर्चना को बैल बुद्धि बताते हुए कहती हैं कि तेरी हरकत ही ऐसी है. वहीं बाद में प्रियंका अर्चना को कहती हैं कि अगर तू 4 नंबर पर आ जाती तो क्या हो जाता. इस पर अर्चना कहती हैं कि मुझे नहीं लगा कि मुझे 4 नंबर पर नहीं जाना चाहिए तो नहीं गई.
ये भी पढ़ें:-'पठान' से लेकर 'टाइगर 3' तक... करोड़ो में बिक चुके हैं इन धमाकेदार मूवीज के ओटीटी राइट्स, ये रही लिस्ट