Bigg Boss 16 Day 121 Written Updates: प्रियंका की जिद्द से TTFW चैलेंज कार्य हुआ रद्द, फिनाले वीक में पहुंची निमृत, जानिए-121वें दिन का अपडेट
Bigg Boss 16 Day 121 Written Updates: बिग बॉस घर में निमृत की कैप्टेंसी और टिकट टू फिनाले को चैंलेंज करने का टास्क कराते हैं. लेकिन कार्य रद्द हो जाता है और निमृत की लॉटरी लग जाती है.

Bigg Boss 16 Day 121 Written Updates: बिग बॉस सीजन 16 के फिनाले में बस अब चंद दिन बचे हैं. ऐसे में घर में बचे 7 कंटेस्टेंट भी जी-जान से ट्रॉफी जीतने के लिए अपने गेम पर पूरा फोकस कर रहे हैं. 30 जनवरी के एपिसोड में एक बार फिर घर में निमृत की कैप्टेंसी और टिकट टू फिनाले को चैलेंज देने का टास्क होता है. इस दौरान घरवालों के बीच काफी बहस भी होती है. चलिए जानते हं 121वें दिन के एपिसोड में और क्या-क्या होता है.
निमृत और अर्चना के बीच हुआ झगड़ा
बिग बॉस के घर में 121वे दिन के एपिसोड की शुरुआत एंथम से होती है. निमृत अर्चना को बताती हैं कि तूने जिस आटे की रोटी खाई वो तेरा आटा नहीं था. निमृत कहती हैं कि खाने को लेकर एक-दूसरे को कम्यूनिकेट कर लिया करो. ये बात अर्चना को पसंद नहीं आती है और उनकी निमृत से बहस हो जाती है. निमृत गुस्से से बौखला जाती हैं और अर्चना को गाली भी दे देती हैं.
प्रियंका शिव को करना चाहती हैं कंट्रोल
बिग बॉस प्रियंका को कन्फेशन रूम में बुलाकर घर का हाल पूछते हैं. प्रियंका कहती हैं कि घर का माहौल चपाती को लेकर गर्म है. इस पर बिग बॉस कहते हैं कि यूं तो आप सबको कंट्रोल करना चाहेंगी घर में और अगर आपको कंट्रोल करने के लिए रिमोट दिया जाएगा तो आप किसे कंट्रोल करना चाहेंगी. इस पर प्रियंका कहती हैं कि वो शिव को कंट्रोल करना चाहती हैं क्योंकि वो कई चीजों को अलग तरह से पोट्रेट करता है.
शिव प्रियंका को और शालीन शिव को कंट्रोल करना चाहते हैं
इसके बाद बिग बॉस शिव को बुलाकर घर का हाल पूछते हैं. इस पर शिव कहते हैं रोटी-आटा चल रहा है. शिव कहते हैं कि उन्हें रोटी देनी थी और झगड़ा करना था. लेकिन मैंने कहा रोटी दो ही नही ना. वहीं शिव कहते है कि प्रियंका चुप हो गई है उसे अपनी फ्रेंड को बोलना चाहिए था. इसके बाद बिग बॉस शिव से पूछते हैं कि आप घर में किसे कंट्रोल करना चाहेंगे. इस पर शिव कहते हैं कि प्रियंका को क्योंकि उसने कुछ चीजें बहुत गलत दिखाई हैं. इसके बाद बिग बॉस शालीन को बुलाकर पूछते हैं कि आप घर में किसे कंट्रोल करना चाहेंगे. इस पर शालीन कहते हैं कि मैं शिव को कंट्रोल करना चाहूंगा क्योंकि वह निमृत और सुंबुल को बुली करता है.
कैप्टेंसी और टिकट टू फिनाले को चैलेंज देने का हुआ टास्क
इसके बाद बिग बॉस सभी को लिविंग एरिया में बुलाते हैं. बिग बॉस कहते है कि आज दो हफ्ते बाद भी निमृत कैप्टेंसी और टिकट टू फिनाले की हकदार बनी हुई है. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि अब वक्त आ गया है निमृत की कैप्टेंसी और टिकट टू फिनाले को चैलेंज किया जाए. जो जीतेगा वो टिकट टू फिनाले का हकदार होगा और घर का आखिरी कैप्टन भी होगा. इसके बाद बिग बॉस टास्क बताते हैं कि प्रियंका सुंबुल के नाम की, शिव अर्चना के नाम की बैटरी और अर्चना शिव के नाम की बैटरी पहनेंगे. इसके बाद शालीन एमसी स्टैन और सुंबुल शालीन के नाम की और निमृत अपने गले में प्रियंका नाम की और स्टैन निमृत के नाम की बैटरी अपने गले में पहनेंगे. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि गार्डन एरिया में टीवी रखा है आवाज आने पर एक कंटेस्टेंट टीवी के सामने लगे रिमोट में अपने अपने गले में पहनी सदस्य की बैटरी को डालकर उसे कैप्टेंसी और टिकट टू फाइनल से बाहर कर देगा. जो जीतेगा वो सीधे फिनाले में पुहंचेगा.
View this post on Instagram
निमृत बनी फिनाले में पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट
इसके बाद टास्क शुरू होता है निमृत प्रियंका की बैटरी को रिमोट में डालकर उन्हें कैप्टेंसी और टिकट टू फिनाले से बाहर कर देती हैं. इसके बाद सुंबुल भी शालीन की बैटरी को रिमोट में डालकर उन्हें बाहर कर देती हैं. वहीं शालीन भी एमसी स्टैन की बैटरी रिमोट में डाल देते हैं. इसके बाद शिव अर्चना की बैटरी रिमोट में डाल देते हैं. वहीं स्टैन, अर्चना और प्रियंका अड़ जाती हैं कि वे नहीं जाएंगें. इसके बाद बिग बॉस पूछते हैं कि कौन आ रहा है. इसके बाद अर्चना शिव की बैटरी रिमोट में डाल देती हैं. बाद में प्रियंका और एमसी स्टैन सुंबुल और निमृत को लेकर अड़ जाते हैं. इसके बाद कार्य रदद् हो जाता है और इसी के साथ निमृत कैप्टन भी बनी रहती हैं और फाइनल में भी पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बन जाती हैं.
#NimritKaurAhluwalia is still the captain aur ki unhone apne jagah secure in the Finale Week. What are your thoughts? 😲#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/gS9zQcJCmR
— ColorsTV (@ColorsTV) January 30, 2023
पूरे सीजन कैप्टन ना बन पाने से उदास हुए शालीन
शालीन इस बात से उदास होते हैं कि वे कैप्टन नहीं बन पाए हैं. वहीं शिव कहते हैं कि शालीन तुम कैप्टन बनकर ही जिए हो. वहीं शालीन कहते हैं कि मैंने इस शो में बहुत मेहनत की है. लेकिन शिव कहते है कि जुबान ही सब कुछ उल्टा-पुल्टा कर देती है. इसी के साथ बिग बॉस के 121वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है. घर घर में नॉमिनेशन टास्क होगा.
ये भी पढ़ें:-'Pathaan' से पहले! Salman Khan से लेकर Aishwarya Rai तक...इन सितारों का कमबैक भी रहा था सुपरहिट
Source: IOCL





















