Bigg Boss 16 Day 102 Written Updates: बिग बॉस सीजन 16 में फैमिली वीक चल रहा है. एक-एक कर कंटेस्टेंट के घरवालों की एंट्री हो रही है. वहीं 102 वें दिन भी बिग बॉस के घर में टीना की मम्मी और शालीन की मम्मी आती हैं. जहां घर में कुछ इमोशनल पल देखने को मिलते हैं तो वहीं दोनों मां अपने बच्चों को समझाती हुई भी नजर आती हैं. चलिए जानते हैं और क्या-क्या होता है.

शिव बने घर के नए कैप्टन11 जनवरी के एपिसोड की शुरुआत कैप्टेंसी टास्क से होती है. दूसरे राउंड में भी शिव जीतते हैं और वे अब्दु और अर्चना को कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर देते हैं. वहीं अर्चना की इस पर साजिद से ही बहस हो जाती है. तीसरे राउंड में भी शिव ही जीतते हैं और वे प्रियंका और अर्चना को कैप्टेंसी की दावेदारी से बाहर कर देते हैं. वहीं चौथे राउंड में भी शिव ही विनर बनते हैं और इसी के साथ वे घर के कैप्टन बन जाते हैं.

शालीन और शिव ने अर्चना के भाई के लिए मजे102वें दिन की शुरुआत बिग बॉस एंथम से होती है.टीना और प्रियंका शालीन को लेकर बात करते हैं. वहीं अर्चना अपने भाई से स्टैन को लेकर बात करती हैं कि इसकी मम्मी आई हैं तो उन्हें दिखाने के लिए ये काम कर रहा है. वहीं शालीन और शिव अर्चना के भाई गुलशन के साथ जमकर मस्ती करते हैं और उन्हें उनके अजीबो-गरीब डांस की तारीफ कर चने के झाड़ पर भी चढ़ा देते हैं. शालीन तो यहा तक कहते है कि वे अर्चना के भाई से 3 महीने का डांसिंग का कोर्स सीखेंगें.

निमृत के पापा ने शिव को समझाया निमृत के पापा शिव से बात करते हैं कि निमृत अकेली कभी नहीं खेली. इसे नेरेटिव चेंज करने की जरूरत है. निमृत के पापा कहते हैं कि अब सब लोग खुल के खेलो. निमृत के पापा कहते है कि अब ये तेरे से अलग खेलेगी तो इससे तुम लोगों की दोस्ती पर कुछ नहीं आना चाहिए. इसके बाद बिग बॉस घरवालों को फ्रीज कर देते हैं. और इसी के साथ अर्चना के भाई गुलशन, निमृत के पापा गुरदीप और स्टैन की मम्मी वहीदा घर से बाहर आ जाते हैं.  

टीना दत्ता की मम्मी को है उन पर प्राउडइसके बाद घर में टीना की मम्मी की एंट्री होती है. वे टीना को मिलकर उन्हें गले लगाती हैं और कहती है कि वे उन पर बहुत प्राउड फील करती हैं और जो लड़के नहीं कर पाए उन्होंने लड़की बनकर कर दिया. वे प्रियंका को भी गले लगाती हैं. इसके बाद टीना की मम्मी साजिद की तारीफ करती हैं कि आपने घर में सभी को संभाला है. वे स्टैन को भी कहती हैं कि टीना ने तुम्हे दोस्त माना है. टीना की मम्मी अर्चना को कहती है कि थोड़ा शांत रहा कर. इसके बाद टीना की मम्मी शालीन से भी मिलती हैं और कहती हैं कि तुम्हारी मम्मी से मेरा कोई झगड़ा नहीं हुआ है और फराह ने मजाक किया था. इसके बाद टीना की मम्मी सबसे कहती हैं कि मैं रोज शो देख रही हूं और कई बार बीपी हाई भी हो जाता है और लो भी हो जाता है.

 

शालीन की मम्मी की हुई एंट्रीइसके बाद शालीन की मम्मी सुनीता की एंट्री होती हैं. वे रोते हुए शालीन को गले लगाती हैं. इसके बाद वे सभी से मिलती हैं. शालीन की मम्मी अर्चना से बेहद प्यार से मिलती हैं और उन्हें घर की रौनक कहती हैं. इसके बाद वे टीना की मम्मी को भी गले लगाती हैं.  शालीन की मम्मी टीना को कहती है कि तुम्हारी आंखें इतना बोलती हैं कोशिश करना गलत ना बोलें. सभी घरवाले शालीन की मम्मी की तारीफ करते हैं.

 

टीना की मम्मी ने कहा शालीन नहीं करता प्यारवहीं टीना और उनकी मम्मी बात करती हैं. टीना की मम्मी उन्हें कहती है कि वे इतनी स्ट्रॉन्ग हैं तो रोती क्यों हैं. वे समझाती हैं कि एक महीना बचा है और वे गेम पर फोकस करें. टीना की मम्मी कहती है कि शालीन उनसे प्यार नहीं करता है. वे कहती हैं कि दोस्ती में प्यार होता है तो वो भी ढाल बन जाता है. टीना कहती है कि सलमान सर ने मुझे इतना डांटा इस पर टीना की मम्मी कहती हैं कि उन्होंने डांटा लेकिन राह भी दिखाई. टीना की मम्मी कहती है कि इतनी जल्दी किसी से प्यार नहीं हो सकता है. बिग बॉस में आए हो तो गेम खेलने आए हो. टीना की मम्मी कहती है कि प्यार और अटैचमेंट अलग चीज है. इसके बाद बिग बॉस के घर में अब्दु के खास दोस्त सुल्का की एंट्री होती है. वे कहते हैं कि मैं सबको जगाने आया हूं.

शालीन की मम्मी ने टीना के प्यार को बताया फेकशालीन की मम्मी समझाती है कि टीना उनकी बैक बाइटिंग करती हैं और वे पूरी तरह फेक हैं. वे कहती है कि सलमान सर जो बोले उन्हें ध्यान से सुनो. वे कहती है कि प्रियंका को साथ लेकर चलो वो बहुत अच्छी हैं. वे कहती हैं कि घर के सभी लोगों को साथ लेकर चलो. शालीन की मम्मी उन्हें समझाती है कि टीना हमेशा उनके खिलाफ खड़ी हुई है. शालीन कहते है कि मुझे लगा कि वो सच में मेरी केयर की है.

अब्दु के पापा का आया वीडियो मैसेजइसके बाद बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं कि अब्दु के पैरेंट्स दूसरी कंट्री में हैं और उनका यहां आना पॉसिबल नहीं था तो उन्होंने वीडियो मैसेज भेजा है. इसके बाद अब्दु के पापा का वीडियो मैसेज सुनाया जाता है. इसके बाद अब्दु बताते हैं कि उनके पापा कह रहे थे कि वे बहुत खुश हैं. और बिग बॉस काफी बड़ा शो और फाइट ना करें और वे अपना ध्यान रखने के लिए कह रहे थे.

ये भी पढ़ें:-Namrata Malla Video: जिगर मा बड़ी आग है! एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने डांस मूव दिखाकर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखें वीडियो