Archana Gautam In Bigg Boss 16: ‘साउथ की सनी लियोन’ कही जाने वाली अर्चना गौतम (Archana Gautam) इन दिनों ‘बिग बॉस 16’ में एंटरटेनमेंट क्वीन बन गई हैं. जब से शो में अर्चना गौतम की एंट्री हुई है, तब से वह सुर्खियों में हैं. उनके देसी अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अर्चना शुरू से ही रियल पर्सनैलिटी से गेम खेल रही हैं और खुलकर अपनी राय भी रखती हैं. हालांकि, बीते एपिसोड में उन्हें अचानक शो से बाहर कर दिया गया था.
जब शिव ठाकरे ने उनकी दीदी (प्रियंका गांधी) का नाम लेकर अर्चना गौतम को उकसाया था, तब गुस्से में एक्ट्रेस ने शिव का गला दबा दिया था. बाद में बिग बॉस ने उन्हें एविक्ट कर दिया था. हालांकि, एविक्शन से अर्चना बहुत दुखी थीं. उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. वह शिव और बिग बॉस समेत पूरे घरवालों से उन्हें रोकने की गुजारिश करने के लिए कह रही थीं.
अर्चना के एविक्शन पर क्या था फैमिली का रिएक्शनहाल ही में, अर्चना गौतम के भाई गुलशन गौतम ने आजतक संग बातचीत में उस रात के बारे में बताया है, जब अर्चना एविक्ट हुई थीं. गुलशन ने कहा कि, जब उनके दोस्तों ने उन्हें बताया कि, अर्चना को निकाल दिया गया है, तब वह और उनका परिवार काफी परेशान हो गया था. शो के दौरान अर्चना गौतम को रोता देख वह और उनकी फैमिली भी रोने लगी थी. उस रात उन्होंने अर्चना गौतम संग कॉल पर बात करने की भी कोशिश की थी, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि, अर्चना की फिर से शो में वापसी हो रही है. ये बात सुनकर उनकी फैमिली काफी खुश हो गई थी.
अर्चना की जिंदगी में दीदी की अहमियतअर्चना गौतम के भाई ने ये भी बताया कि, उनकी जिंदगी में दीदी यानी प्रियंका गाधी कितना अहम रखती हैं. वह पार्टी और दीदी को लेकर काफी सेंसिटिव हैं. गुलशन का कहना है कि, जब भी कोई पार्टी या दीदी के बारे में गलत कहता है तो अर्चना गौतम का पारा हाई हो जाता है. वह प्रियंका गांधी के बेहद क्लोज हैं और उनका बहुत सम्मान करती हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 में अर्चना गौतम की वापसी से Umar Riaz का मेकर्स पर फूटा गुस्सा, बोले- मेरे लिए नियम अलग क्यों थे?