Bigg Boss 16 Promo: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में सभी कंटेस्टेंट कैप्टन बनने के लिए मारा-मारी कर रहे हैं. पिछले हफ्ते 19 साल के अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) के सिर पर कैप्टेंसी का ताज सजा था. वह सीजन के पहले कैप्टन थे, जिन्हें बिग बॉस ने फायर नहीं किया था. उन्हें टास्क के जरिए हटाया गया था. अब बिग बॉस हाउस में कैप्टन बनने के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच जंग छिड़ गई है.
‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक टीना दत्ता (Tina Datta) कैप्टन बनना चाहती हैं. आने वाले एपिसोड में टीना दत्ता कैप्टेंसी को लेकर बगावत करती हुई नजर आएंगी. टीना दत्ता कैप्टन बनने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स से गुजारिश करती दिखेंगी. वहीं, साजिद खान भी कैप्टन बनने की इच्छा जाहिर करते नजर आए. कलर्स ने इसका प्रोमो शेयर किया है.
कैप्टेंसी रेस में आमने-सामने टीना-साजिद
वीडियो में देखा जा सकता है कि, इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क होगा. पहली बार साजिद खान कैप्टन बनने की इच्छा जाहिर करते नजर आए. उन्होंने कहा, “मैं इस वीक कैप्टन बनना चाहता हूं.” टीना निमृत और शालीन से कहती दिखीं कि, उन्हें भी कैप्टन बनने का मौका चाहिए. एक्टिविटी रूम में एमसी स्टैन टीना को कैप्टेंसी के लिए नहीं चुनते हैं. उनका कहना है, “टीना के कैप्टेंसी में कोई काम नहीं करेगा. मुझे ऐसा लगता है.”
घरवालों से टीना दत्ता ने की बगावत
टीना दत्ता साजिद खान पर भी भड़कती नजर आईं. उन्होंने कहा, “आधे घंटे पहले आपने मुझे वादा किया और आप मुकर गए.” टीना दत्ता ने आगे कहा, “फिर बोलो मत हम फैमिली हैं.” टीना ने शालीन भनोट पर भी अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा, “जैसे तुम और हम एग्जिस्ट ही नहीं करते हैं. अब मैं फ्लिप मारूंगी.” अब आने वाले एपिसोड में टीना दत्ता अपने बगावत से पूरा घर अपने सिर पर उठा लेंगी. देखना दिलचस्प होगा कि, इस हफ्ते कैप्टेंसी किसके हाथ लगती है.