Priyanka Chahar Choudhary In Bigg Boss 16: टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेड बना हुआ है. शो अपने आखिरी दौर में है और 12 फरवरी को बिग बॉस 16 फिनाले (Bigg Boss 16 Finale) होने वाला है. सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 16 विनर' (Bigg Boss 16 Winner) को लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं. इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें खुद बिग बॉस प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahr Choudhary) को अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट बता रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.
शिव और प्रियंका के फैंस के बीच तनातनीबता दें कि, टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी विनर के तौर पर एक मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं. सोशल मीडिया पर प्रियंका चौधरी के फैंस उन्हें विनर बनाने के लिए सपोर्ट कर रहे हैं. दूसरी ओर मंडली के फैंस शिव ठाकरे को विनर बनते देखने को पलकें बिछाए बैठे हैं.
बिग बॉस मेकर्स पर लगे बायस्ड होने के आरोपइस बीच सोशल मीडिया पर बिग बॉस प्रेस कॉन्फ्रेंस राउंड की एक क्लिप वायरल हो रही है. ट्विटर यूजर्स बिग बॉस मेकर्स पर प्रियंका चाहर के लिए बायस्ड होने का आरोप लगा रहे हैं. कुछ टीवी सेलेब्स का भी कहना है कि, बिग बॉस में हमेशा 'कलर्स फेस' यानी कलर्स चैनल के स्टार्स को ही विनर बनाया जाता है.
बिग बॉस ने प्रियंका को बताया फेवरेट बिग बॉस कॉन्फ्रेंस राउंड में 'उड़ारियां' एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी ने बिग बॉस को भी इम्प्रेस कर लिया. यहां बिग बॉस ने भी प्रियंका चाहर की तारीफों के जमकर पुल बांधे. बिग बॉस ने कहा, "आप अपने दोस्त (अंकित गुप्ता) के साथ घर के अंदर आई थीं लेकिन फिर भी ज्यादातर समय आप घर में अकेली ही रही हैं." जब जब बिग बॉस 16 का नाम लिया जाएगा आप की आवाज लोगों के जहन में जरूर आएगी. मैं डंके की चोट पर आज बायस्ड हो रहा हूं..ये सुनकर प्रियंका खुशी से उछल पड़ती हैं"
सोशल मीडिया पर यूजर्स का फूटा गुस्सा यूजर्स चैनल पर रिएलिटी शो में पक्षपाती होने के लिए नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
यूजर्स का कहना है कि, काफी सालों से लगातार कलर्स चैनल की बहू को ही विनर बनाया जा रहा है.
बिग बॉस के ज्यादातर फैंस कॉमन मैन शिव ठाकरे को ट्रॉफी जीतते देखना चाहते हैं. शिव के उनके फैंस कैंम्पेन चला रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: फिनाले से पहले बिग बॉस ने क्यों की प्रियंका चौधरी की तारीफ, फूट-फूटकर रो पड़ीं 'उड़ारियां' एक्ट्रेस