Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के कंटेस्टंट अंकित गुप्ता एलिमिनेट हो गए हैं. उनके शो से जाने के बाद प्रियंका चाहर चौधरी काफी दुखी हैं. प्रियंका को उम्मीद थी कि अंकित गुप्ता बिग बॉस 16 से इस तरह से नहीं जाएंगे. अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले अंकित के निष्कासन से एक तरफ उनकी करीबी दोस्त प्रियंका चौधरी का दिल टूट गया है वहीं अर्चना गौतम ने खुशी मनाई है. जैसे ही प्रियंका भावुक होती हैं, अर्चना गौतम को यह कहते हुए देखा गया "जो कंधा लेके रोती है, अब किसके कंधे पे सर रख के आएगी?". अर्चना बाद में खुशी से नाचती नजर आई.


इसलिए बेघर हुए अंकित गुप्ता













खैर, अगर आपको लग रहा है कि अंकित गुप्ता को उनके शांत और आलसी बिहेवियर के लिए घर से बेघर किया जा रहा है तो आप गलत हैं, क्योंकि अंकित गुप्ता का शो से बाहर जाने का कोई और कारण है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित गुप्ता ‘बिग बॉस’ से अपने वर्क कमिटमेंट के चलते बाहर हो रहे हैं. अंकित गुप्ता को एक नया प्रोजेक्ट मिला है, जिसे वह हाथ से नहीं गंवाना चाहते हैं. ‘बिग बॉस’ में जाने से पहले ही अंकित ने प्रोजेक्ट साइन कर लिया था. उन्हें नहीं लगा था कि, वह इतने समय तक शो में टिक जाएंगे. ऐसे में अब उन्हें अपना वर्क कमिटमेंट पूरा करना है तो उन्हें शो से बाहर जाना पड़ेगा.












अंकित गुप्ता के एविक्शन से फैंस के बीच नाराजगी


अंकित गुप्ता के एविक्शन की खबरें जब से सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, उनके फैंस काफी नाराज हैं. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर ‘नो अंकित नो बिग बॉस’ भी ट्रेंड कर रहा है. लोगों का कहना है कि, अगर ‘बिग बॉस’ में अंकित नहीं होंगे तो कोई शो नहीं देखेगा. लोगों ने उनके एविक्शन को भी अनफेयर बताया है. लोगों ने कहा कि, वह शो में रहने के काबिल हैं. बता दें कि, इस हफ्ते अंकित गुप्ता, श्रीजिता डे, विकास मनकतला और टीना दत्ता नॉमिनेट हुए थे. कहा जा रहा है कि, वीकेंड का वार में कोई एविक्शन नहीं होगा.  


यह भी पढ़ें- Devoleena On Pregnancy: क्या प्रेग्नेंसी की वजह से देवोलीना ने की अचानक शादी? एक्ट्रेस ने खबरों पर तोड़ी चुप्पी