Bigg Boss 16 Promo: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में आए दिन हंगामे देखने को मिल रहे हैं. अर्चना गौतम (Archana Gautam) की बिग बॉस हाउस में किसी न किसी से लड़ाई होती रहती है. यूं तो घरवाले उन्हें इग्नोर करने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन कभी-कभी वह कुछ ऐसा बोल जाती हैं, जिससे लोगों का पारा बढ़ जाता है. साजिद खान के साथ भी उनका बवाल होता नजर आएगा.


दरअसल, ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के लेटेस्ट प्रोमो में अर्चना गौतम और साजिद खान (Sajid Khan) के बीच खाने को लेकर गरमा-गरमी होती नजर आएगी. दोनों एक-दूसरे को भर-भरकर ताना देंगे, लेकिन बात जब बढ़ जाएगी, जब अर्चना गौतम साजिद खान के पिता पर कमेंट करती हैं.


साजिद और अर्चना के बीच हुई लड़ाई


साजिद खान सभी कंटेस्टेंट्स के साथ बात कर रहे होते हैं और कहते हैं, “लोगों को लगता है कि उनका बाप शो चलाता है शो.” वहां बैठीं अर्चना ये बात सुनकर भड़क जाती हैं. वह कहती हैं, “मेरे बाप इतने अमीर होते तो वह बिग बॉस को चला सकते.” हद तब पार हो जाती है, जब वह साजिद खान के पिता पर कहती हैं, “आप अपने पापा को बोल दीजिए ना, वो चला लेंगे बिग बॉस.” ये सुनकर साजिद अपना आपा खो बैठते हैं. वह कहते हैं, “तूने मेरे बाप का नाम लिया. चल उतर आ चल.” दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा होता है और साजिद अर्चना को अपनी ‘औकात’ देखने की बात कहते हैं.


अर्चना ने कूड़े को लेकर किया था बवाल


बीते एपिसोड में अर्चना गौतम की निमृत कौर और टीना दत्ता से लड़ाई हो गई. पानी में धनिया रखने के चक्कर में वह बदबू करने लगा था. अर्चना कूड़ा की पॉलीथिन लेकर टीना दत्ता और निमृत के रूम में चली जाती हैं. जब टीना उन्हें बाहर जाने के लिए कहती हैं तो अर्चना कूड़ा रूम में ही छोड़ आती हैं. इस पर घर में खूब बवाल मच जाता है.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: कैमरे क लिए शालीन भनोट ने टीना दत्ता से किया प्यार का नाटक, एक्ट्रेस बोलीं- 'मुझे बली का बकरा मत बनाओ'