Sunny Leone& Arjun Bijlani at Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं. इस बीच घर में नए-नए मेहमान भी आ रहे हैं जो कंटेस्टेंट्स से कई तरह के टास्क करवाते हैं. बीते एपिसोड में भी बिग बॉस के घर में सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी अपने शो ‘स्पिलट्सविला X4’ का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने घरवालों से मजेदार टास्क कराए जिसकी वजह से कंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ भी गए.
अंकित ने अर्जुन को दिया लैप डांसस्प्लिट्सविला होस्ट्स ने सबसे पहले गोरी नागोरी और शालीन भनोट के बीच डांस फेस-ऑफ टास्क कराया जिसे गोरी नागोरी ने जीत लिया. इसके बाद सनी और अर्जुन ने अपने शो के कॉन्सेप्ट के आधार पर कंटेस्टेंट्स को गर्ल्स वर्सेज बॉयज ग्रुप में डिवाइड कर और टास्क कराए. इसके बाद आमतौर पर शांत रहने वाले अंकित गुप्ता को अर्जुन बिजलानी के साथ लैप डांस करने के लिए कहा गया. उनके परफॉर्मेंस ने सभी को हैरान कर दिया.
टीना दत्ता और अंकित ने एक दूसरे को दी परसेंटेजआखिर में, टीना दत्ता और अंकित गुप्ता को एक-दूसरे को रेट करने और एक-दूसरे को परसेंटेज देने के लिए कहा गया. अंकित ने जहां टीना को धोखेबाज बुलाया तो वहीं टीना ने उन्हें चमचा कहा. इससे घरवालों के बीच लड़ाई हो गई क्योंकि प्रियंका भी बीच में आ गईं और सनी और अर्जुन को बाद में इंटरफेयर करना पड़ा और बहस को रोकना पड़ा. इसके बाद टीना ने ये कहते हुए बहस खत्म की कि, "ये साबित हुआ." उनका कहना है कि प्रियंका अंकित को बात नहीं करने देती और अगर वह शो में अकेले आते तो घरवालों और दर्शकों को अलग अंकित गुप्ता देखने का मौका मिलते.
अर्जुन बिजलाने ने स्टेन को लेकर किया खुलासाअर्जुन बिजलानी ने दूसरे राउंड में घरवालों से कहा कि वे एक कंटेस्टेंट जिसे वे पसंद करते हैं उसे जीता हुआ दिल दें और जिसे नापसंद करते हैं उसे टूटा हुआ दिल दें. इसके बाद एमसी स्टेन गोरी नागोरी को दिल देते हैं और प्रियंका को उसके दोस्तों के खिलाफ उकसाने के लिए टूटा हुआ दिल देते हैं. हालांकि, अर्जुन बाद में खुलासा करते हैं कि एमसी गोरी और उसके दोस्तों के खिलाफ बैक-बाइट कर रहा है. इससे एमसी स्टेन और प्रियंका, अंकित, सौंदर्या, गौतम और गोरी नागोरी के बीच लड़ाई हो जाती है.