Tejasswi Prakash Maths Logic: वैसे तो बिग बॉस (Bigg Boss 15) में आए दिन कुछ-कुछ होता ही रहता है. हमने कई कंटेस्टेट के ज्ञान को लेकर सवाल जवाब देखे हैं. बिग बॉस की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट रही शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ तो सलमान खान (Salman Khan) अक्सर उनकी नॉलेज को लेकर टांग खींचते रहते थे लेकिन पिछले हफ्ते कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने प्रतीक सहजपाल (Pratik sehajpal) के साथ बहस में गणित का ऐसा लॉजिक दे दिया कि फैंस सिर खुजाने का मजबूर हो गए. मजेदार बात ये है कि तेजस्वी इंजीनियर हैं उन्होंने बीटेक की पढ़ाई की हैं. ऐसे में उनके गणित का खस्ता हाल देखकर दर्शकों को भी हंसी आ गईं.


तेजस्वी की गणित ने घुमाया फैंस का सिर


इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में तेजस्वी और प्रतीक के बीच गणित को लेकर गर्मा गर्म बहस देखने को मिली. जिसमें तेजस्वी ने प्रतीक को कहा कि मुझे गणित सिखाने की जरूरत नहीं हैं. वो कहती है, "अगर न्यूमरेटर डिनोमिनेटर से बड़ा हुआ ना तो निगेटिव में जाता है. यहीं अगर डिनोमिनेटर न्यूमरेटर से बड़ा होता है तो पॉजिटिव में जाता है. मुझे मैथ पढ़ाने की जरूरत नहीं है." तेजस्वी ने जैसे ही ये गणित दिखाया फैंस कन्फ्यूज हो गए. दरअसल, तेजस्वी उल्टा बोल गईं थी. एक फैन ने सवाल किया कि 'क्या वो 5वीं क्लास में फेल हो गईं थी' तो वहीं दूसरे ने कहा 'मैथ्स आता नहीं चली सिखाने'. हालांकि इस बात पर सलमान खान ने भी उनकी खिंचाई की थी. 



सलमान ने लगाई तेजस्वी को डांट


बहरहाल इस वीकेंड पर तेजस्वी को सलमान खान से भी डांट सुननी पड़ी. हुआ ये कि सलमान खान ने उमर रियाज को दो ऑप्शन दिए कि मुसीबत के समय में वो शमिता शेट्टी और तेजस्वी में से किसका चुनाव करेंगे. इस पर उमर में तेजस्वी का नाम लिया और कहा कि वो फन लविंग है. ये बात सलमान को ठीक नहीं लगी और उन्होंने सवाल कर लिया कि मुसीबत में फन लविंग का क्या मतलब हैं.


इस पर तेजस्वी ने सलमान को बीच में ही टोक दिया जिस पर सलमान को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा कि 'मेरे साथ ये सब करने की कोशिश नहीं करना मैडम..' इस बात में कोई शक नहीं है कि तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की सबसे मजबूत कंटेस्टेट हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग हैं. करण कुंद्रा के साथ दोस्ती भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं.


ये भी पढ़ें: 


Good News: Sushmita Sen के घर गूंजी किलकारियां, घर आई एक नन्ही परी, देखिए मम्मी-पापा के साथ सबसे पहली तस्वीरें


Diwali Bash 2021: सलमान खान की राखी बहन को तलाक देने के बाद गर्लफ्रेंड के साथ दीवाली सेलिब्रेशन में पहुंचा ये बॉलीवुड अभिनेता, पार्टी में मौजूद थे दबंग खान