कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में मधुरिमा तुली ने हाल ही में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. दर्शकों ने उन्हें कई टीवी शो में देखा होगा. मगर क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्में भी हैं? जी हां, मधुरिमा तुली टीवी में एक्टिंग और शो के मौजूदा कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह को डेट करने से पहले अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बेबी' और 'नाम शबाना' का हिस्सा थीं.

2015 की फ़िल्म 'बेबी' में, मधुरिमा ने अक्षय कुमार की पत्नी 'अंजलि' की भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं अभिनेत्री ने 'नाम शबाना' में भी कुछ सीन्स के लिए एक्टिंग करती हुई नजर आईं.

'नाम शबाना' के बाद उन्होंने टीवी की तरफ रुख किया जिसके बाद उन्हें काफी फेम हासिल हुआ. उनके टेलीविज़न शो के चले आ रहे सिलसिले की बात करें तो आखिरी बार मधुरिमा को 'नच बलिए 9' में उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिनेता विशाल आदित्य सिंह के साथ देखा गया था. संयोग से, विशाल ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के रूप में भी बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी.

बिग बॉस के घर में मधुरिमा की एंट्री की बाद विशाल आदित्य सिंह काफी परेशान नजर आए.

अब जब घर में विशाल की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा आ गई हैं, तो घर के माहौल में भी तब्दीली आ गई है. मंगरवार के शो में आपको विशाल आदित्य सिंह शायद मधुरिमा तुली को दिखाने के लिए माहिरा शर्मा के साथ फ्लर्ट करते नज़र आएंगे.

विशाल, माहिरा के साथ बैठे हैं और कहते हैं, "हाई जूसी, ये ज़ुल्फे हैं ना जो आपकी आंखों को ऊपर हैं, ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने सलाखें बिठा रखी हैं." इस बात का जवाब माहिरा देती हैं और कहती हैं, "जब भी हमें कोई देखता है, नज़र लग जाती है उसकी. इसलिए हम चाहते हैं कि उसके बीच में एक ऐसी चीज़ रहे जो सीधी हमारी नज़रों पर न जाए." इस तरह से दोनों के बीच काफी देर तक प्यार भरी बाते होती हैं.

देखें वीडियो

विशाल और माहिरा के फ्लर्ट की खास बात ये है कि ये दोनों मधुरिमा के सामने ये सब कर रहे हैं. अब ये दोनों कंटेस्टेंट हकीकत में एक दूसरे के करीब आ रहे हैं या ये सब सिर्फ मधुरिमा को जलाने के लिए किया जा रहा है. ये आगे आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.

ये भी पढ़ें:

Bigg Boss 13: 'आसिम रियाज' ने किया सिद्धार्थ शुक्ला की कप्तानी का बहिष्कार, हर टास्क को करने से किया इंकार 

बिग बॉस 13: एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली की एंट्री से कुछ ऐसा हुआ विशाल आदित्य सिंह का हाल, कह दी ये बात 

बिग बॉस 13: अरहान ने किया रश्मि देसाई को शो में प्रपोज, दोनों ने एक दूसरे को कहा- आई लव यू