कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी के ड्रामा पैक परफॉर्मेंस ने दर्शकों टीवी सेट से चिपके रहने पर मजबूर कर दिया है. शो की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने इस पांच हफ्तों तक बढ़ा दिया है. यह शो टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहता है.
टीवी रियलिटी शो 'बिगबॉस 13' के ट्विटर वाले फैंस में इस बात को लेकर दरार आ गई है कि कंटेस्टेंट्स में कौन सबसे अधिक सोशल साइट पर राज करता है. ट्विटर पर हैशटैग राजा ऑफ ट्विटर से गुरुवार को करीब 7354 ट्वीट किए जा चुके हैं.
हैशटैग राजा ऑफ ट्विटर कलर्स द्वारा एक तस्वीर के साथ 'हमारा राजा हैशटैग राजा ऑफ ट्विटर अक्षित सुखीजा' ट्वीट किए जाने के बाद से ही यह ट्रेंड शुरू हुआ है. सुखीजा 'शुभारंभ' शो में राजा नामक व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं और वह शो पर अपने शो का प्रमोशन करने आए थे.
ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया, "हमारा राजा हैशटैग राजा ऑफ ट्विटर सिर्फ असीम रियाज है." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "सशक्त बनी रहो सना हैशटैग शहनाज गिल." वहीं अन्य ने लिखा, "ट्विंकल की जान शुक्ला जी." सिद्धार्थ का पक्ष लेते हुए एक दूसरे यूजर ने लिखा, "अबे चल रंगू. हमारा राजा सिद्धार्थ शुक्ला है."
यहां पढ़ें
Bigg Boss 13: रश्मि देसाई संग रिलेशन पर अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड का रिएक्शन, जाल में फंसा रहा है