रिएलिटी शो बिग बॉस 13 लगातार दिलचस्प होता जा रहा है. बीते एपिसोड में मिडवीक एविक्शन के दौरान सिद्धार्थ डे शो से बाहर हो गए थे. शो में दिखाया गया था कि बिग बॉस घर के सदस्यों को कहते हैं कि वे किन्हीं दो कंटेस्टेंट्स को कालकोठरी की सजा के लिए नॉमिनेट करें.

बिग बॉस के इस सीजन में पहले से ही सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट शहनाज कौर गिल और सिद्धार्थ शुक्ला, जेल की सजा काट चुके हैं.

बीते एपिसोड में बिग बॉस ने जेल के लिए नॉमिनेशन की घोषणा की थी. बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को आपसी सहमती से दो लोगों को नॉमिनेट करने के लिए कहा, जिनके बारे में उन्हें लगता है कि इस सप्ताह के जेल जाने के हकदार हैं.

टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो दुख की बात है कि सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर असीम रियाज के साथ जेल जाएंगे. जैसा कि हम जानते हैं, बिग बॉस के घर को दो ग्रूप में बांट दिया गया है, और सिद्धार्थ और असीम एक ही ग्रूप से ताल्लुक रखते हैं. यहां तक कि दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग भी है.

यहां पढ़ें

बिग बॉस 13: आज रात करिश्मा तन्ना घरवालों पर कुछ इस तरह चलाएंगी अपना राज

गुरु रणधावा के साथ 'सूट सूट करदा' गाने पर जमकर झूमीं टीवी की नई 'नागिन' निया शर्मा

बिग बॉस 13: फराह खान की मौजूदगी में शहनाज ने शेफाली को गाली देने के लिए मांगी माफी

बिग बॉस 13: 'जज' बनी फराह खान ने सुनाया सिद्धार्थ के पक्ष में फैसला, कहा- शो की महिलाएं बनाती हैं उनके खिलाफ गैंग

बिकिनी में सदाबहार मंदिरा बेदी ने शेयर की तस्वीर, इस वजह से लोग कर रहे हैं तारीफ