सलमान खान की तरफ से होस्ट किए जाने वाले शो 'बिग बॉस 13' ने दर्शकों को अपने ड्रामा-पैक एपिसोड के जरिए टेलीविजन से चिपके रहने की वजह दे दी है. यह शो दिन-ब-दिन दिलचस्प होता जा रहा है, जिसके चलते फैंस के लिए एंटरटेन्मेंट का डोज डबल हो गया है. पारस छाबड़ा और आसिम रियाज की लड़ाई की बदौलत 'बिग बॉस 13' का आखिरी एपिसोड हिट साबित रहा. पारस ने आसिम के लुक और फाइनेंशियल कंडीशन पर कमेंट किया. जिसके बाद कई लोग सोशल मीडिया पर आसिम के समर्थन में आए.
ऐसा लगता है कि 'बिग बॉस 13' के घर के अंदर का ड्रामा कभी खत्म ही नहीं हो पाएगा, क्योंकि इस बार सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह के बीच कहा सुनी होती नजर आई. बता दें 'बालिका वधू' के स्टार ने पिछले हफ्ते सारी लाइमलाइट बटोरी क्योंकि शो में कभी एक दूसरे के दोस्त कहे जाने वाले आसिम और सिद्धार्थ के बीच में जम कर लड़ाई हुई थी.
अब तक सिद्धार्थ और आरती के बीच संबध बेहतर थे लेकिन शुक्रवार के एपिसोड में देखा गया कि हिंदुस्तानी भाऊ द्वारा लक्जरी बजट टास्क जीतने वाले कंटेस्टेंट्स का खाना चुराने के प्रयास किया गया था. इसके बाद भाऊ को सिद्धार्थ ने रंगे हाथों पकड़ लिया और ऐसी चीजें वापस दोहराने से मना किया. इस कन्वर्सेशन में आरती सिंह आईं और सिद्धार्थ से कहा कि कैप्टन होने के नाते वह भाऊ को सजा सुनाए.
इसके बाद आरती और सिद्धार्थ के बीच एक बड़ी बहस होती है और 'खतरों के खिलाड़ी 7' की विनर आरती से कहते हैं कि वह अपनी हद में रहें और कैप्टन खुद डिसाइड कर लेगा कि उसे क्या करना है.
शो से जुड़ी नोट पर बात करें तो शहनाज गिल, हिंदुस्तानी भाऊ, माहिरा शर्मा, शेफाली जरीवाला, पारस छाबड़ा और आरती सिंह को इस सप्ताह हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है.
अधिक अपडेट के लिए यह स्थान देखें!
यहां पढे़ं
दिलकश अंदाज़ में पूल के किनारे चिल करती नजर आ रही हैं मोनालिसा
बिग बॉस 13: आसिम-हिमांशी की नजदीकियों पर आया है हिमांशी खुराना की मां का ये बयान