कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स अपनी एक्टिविटी के जरिए शो को दिलचस्प बना रहे हैं. हालांकि, शो अपनी बातों को साबित करने के लिए कंटेस्टेंट्स वो सब कुछ कर जाते हैं जिसे उन्हें बिल्कुल नहीं करना चाहिए. खास तौर जुबानी बातों से एक दूसरे को नीचा दिखाने लालसा कंटेस्टेंट्स के हमेशा देखी जाती है. आज के वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान इसी वजह से कंटेस्टेंट्स से नाराज नजर आएंगे. शो की तरफ से जारी प्रोमो के मुताबिक सलमान खान को मौजूदा कंटेस्टेंट आमिस को डांटते हुए देखा जा सकता है.

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सलमान खान 'बिग बॉस 13' के घर में अब किसी के भी ड्रामे को सहने के मूड में नहीं हैं. 'विकेंड का वार' के एक प्रोमो में सुपरस्टार मेजबान घर के प्रतिभागियों को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

सलमान खास तौर पर रश्मि देसाई से नाराज नजर आए. इतना ही नहीं सलमान ने उन्हें सीधे घर से निकल जाने के लिए कहा. सलमान ने रश्मि पर शो के कैमरामैन पर ताना मारने को लेकर फटकार लगाई. रश्मि का मानना है कि दर्शकों के बीच उन्हें नकारात्मक तरीके से पेश किया जा रहा है.

इस पर सलमान ने कहा, "रश्मि, कैमरामैन को ताने मार रही हो. आपको लगता है कि आपको नकारात्मक तरीके से पेश कर रहे हैं हम. तो मैं आपसे कहता हूं कि मैं आपके लिए दरवाजे खोल रहा हूं. आप कृपया जा सकती हैं."

सिर्फ इतना ही नहीं, सलमान ने सिद्धार्थ को भी आसिम के खिलाफ बोलने को लेकर फटकार लगाई.

यह एपिसोड शनिवार और रविवार को प्रसारित होगा.