कलर्स टीवी के चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस-13 के बीते एपिसोड का नजारा कुछ अलग ही नजर आया है. कभी एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने कैमरे पर एक दूसरे के साथ सिजलिंग केमिस्ट्री को पेश किया. दोनों के बीच की नजदीकियों को देख कर लोग दंग रह गए थे. हालांकि, यह बिग बॉस की तरफ से दिया गया एक टास्क था.
अपने टास्क बाद रश्मि ने उन भावनाओं को पारस के संग जाहिर किया जिस वक्त वह यह एक्ट सिद्धार्थ के साथ कर रही थीं. रश्मि ने बताया कि जिस वक्त सिद्धार्थ ने कांच के दरवाजे को चूमा उस वह उन्हें सदमे आ रहे थे. उन्होंने कहा कि हालांकि, वे किरदार निभा रही थीं, लेकिन यह लंबे समय के बाद हुआ था.
रश्मि ने पारस से कहा, "हमने एक ही वक्त में कांच पर चूमा. हम अपने किरदारों में थे. हमने साथ एक्टिंग की है. हमने एक साल तक साथ काम किया.” पारस ने उन्हें चिल करने के लिए कहा क्योंकि यह सिर्फ एक टास्क था. वे कहते हैं, "आपने सिर्फ एक कांच के दरवाजे को चूमा है. फैंस ने इसका आनंद लिया होगा.”
रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला की बारे में बात करें तो उन्होंने कलर्स टीवी के चर्चित शो दिल से दिल तक में काम किया था. मीडिया रिपोर्ट् की मानें तो सिद्धार्थ और रश्मि जब एक साथ सीरियल दिल से दिल तक में काम करते थे उस वक्त सिद्धार्थ अचानक से शो से बाहर हो गए थे. ऐसी बताया गया था कि उन्हें शो से निकाल दिया गया था. मगर इस बात में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं थी.
इस शो में काम करने के दौरान दोनों के बीच तनाव काफी ज्यादा था. दोनों ने इस बारे में मेकर्स से बात-चीत की थी. ऐसा बताया जा रहा है कि उस दौरान मेकर्स रश्मि को शो से निकालना चाहते थे. उन्होंने शो सिद्धार्थ की शो छोड़ने की गुहार को नहीं मानना चाहा, क्योंकि सिद्धार्थ की मौजूदगी से शो को टीआरपी मिल रही थी.
मेकर्स से मीटिंग के बाद सिद्धार्थ ने निर्णय लिया कि वह इस शो से निकल जाएंगे और रश्मि चाहें तो शो में रह सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ ने रश्मि के लिए यह त्याग ही किया था, क्योंकि उस वह रश्मि आर्थिक संकट से गुजर रही थीं.
यहां पढ़ें
बिग बॉस 13: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले ही सलमान खान छोड़ देंगे रिएलिटी शो?
बिग बॉस 13: इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं ये कंटेस्टेंट्स