कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के झगड़े ने काफी तूल पकड़ लिया है. कल के एपिसोड में हुई दोनों की लड़ाई को लेकर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेन्ट रह चुके मनु पंजाबी ने भी प्रतिक्रिया दी है. बता दें मनु पंजाबी ने बिग बॉस के सीजन 10 में हिस्सा लिया था, शो में वह बतौर आम कंटेस्टेंट नजर आए थे लेकिन उन्होंने जिस तरह से शो में परफॉर्मेंस दी सभी ने उनकी तारीफ की थी.


हमने आपको पहले बताया था कि सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई में काम्या पंजाबी ने सिद्धार्थ का सपोर्ट किया था. काम्या पंजाबी के बाद बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने भी इस झगड़े में रश्मि देसाई को दोषी माना है. उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी बात सामने रखी है.





मनु पंजाबी ने ट्वीट कर कहा, ''सिद्धार्थ शुक्ला की कल रात हुए झगड़े में कोई गलती नहीं थी. ये समझ आ रहा है सबको. सिद्धार्थ ने एक शब्द गलत बोला उसके लिए हजार बातें सुन भी ली अब तो खत्म करो. रश्मि देसाई जी आप चुपचाप सुनकर रह जाती तो समझ आता. आपने भी तो परिवार तक को नहीं छोड़ा.''


सिद्धार्थ शुक्ला को लड़ाई के लिए उकसाने के लिए काम्या और मनु दोनों ने रश्मि देसाई को दोषी माना है.


काम्या ने ट्वीट की सीरीज में आगे कहा, ''एक आदमी चुप चाप खड़ा है. उसके टास्क करने के लिए बोलना, उसको टी-शर्ट पहनने के लिए बोलना, जबरदस्ती उसके पीछे पड़ना और फिर जो हुआ सबने देखा लेकिन रश्मि देसाई तुमने नहीं देखा.''


अब देखना होगा कि दोनों की लड़ाई किस ओर रुख करती है.


यहां पढ़ें


Bigg Boss 13: शेफाली बग्गा पर आया सिद्धार्थ का दिल, बोले, 'मुझे तुम पसंद हो'!


Bigg Boss 13: घर में हिमांशी ने दिया था आसिम को भी धोखा! बोला था इतना बड़ा झूठ