कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के झगड़े ने काफी तूल पकड़ लिया है. कल के एपिसोड में हुई दोनों की लड़ाई को लेकर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेन्ट रह चुकीं काम्या पंजाबी ने प्रतिक्रिया दी है. बता दें कुछ दिन पहले शो में 'आइना टास्क' के दौरान घर में एंटर करने वाली काम्या पंजाबी ने रश्मि देसाई को उनके ब्वॉयफ्रेंड अरहान को लेकर सचेत किया था. एक बार फिर काम्या ने अपने ट्वीट के जरिए शो को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

पहले से ही देखने को मिल रहा है कि काम्या लगातार शो में सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करती आ रही हैं. कल के एपिसोड को लेकर भी काम्या ने सिद्धार्थ शुक्ला का पक्ष लिया और रश्मि देसाई को उनके बिहेवियर के लिए सवाल किए हैं.

काम्या ने ट्वीट किया, ''ये क्या औरतों की इज्जत लगा रखा है. अरे मर्दों की इज्जत नहीं होती क्या?' काम्या ने ट्वीट की सीरीज में आगे कहा, ''एक आदमी चुप चाप खड़ा है. उसके टास्क करने के लिए बोलना, उसको टी-शर्ट पहनने के लिए बोलना, जबरदस्ती उसके पीछे पड़ना और फिर जो हुआ सबने देखा लेकिन रश्मि देसाई तुमने नहीं देखा.''

रश्मि पर लगातार तंज कसती काम्या ने अपनी ट्वीट की सीरीज की अगली कड़ी में लिखा, ''बाहर आओ अपने एपिसोड देखो कि तुम कैसी दिख रही हो, जवाब मिल जाएगा कि 'कैसी लड़की'?''

बता दें बीते एपिसोड में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ दोनों बहस में पड़ जाते हैं जिसके बाद पारस उन्हें शांत कराने के लिए आते हैं. रश्मि और सिद्धार्थ की लड़ाई आगे जारी रहती हैं, वह उन्हें 'गुंडा' कहकर पुकारती हैं और लगातार सिद्धार्थ को लड़ाई के लिए उकसाती हैं.

पहले तो सिद्धार्थ ने उन्हें नजरअंदाज किया लेकिन जल्द ही दोनों की लड़ाई एक अलग ही लेवल पर पहुंच जाती हैं. अरहान, रश्मि के बचाव में आते हैं और सिद्धार्थ के साथ हिंसक हो जाते हैं. रश्मि, सिद्धार्थ के ऊपर इल्जाम लगाती हैं कि वह उन्हें 'ऐसी लड़की' क्यों कह रहे हैं.

सलमान खान स्टेज से घर के अंदर का सारा ड्रामा देखते हैं.

रश्मि रोती हैं और कहती हैं कि वह इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं, जिसमें उनरे कैरेक्टर पर सवाल उठाया जाए. गुस्से में वह सिद्धार्थ के खिलाफ भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करती हैं और उसे 'नशेड़ी' कहती हैं.

यह देखने के बाद 'दबंग 3' के अभिनेता ने नाराजगी से तल्खी भरे अंदाज़ में जो कहा वो वाकई हैरान करने वाला था. उन्होंने कहा कि पांच सप्ताह के लिए शो को बढ़ाया जा रहा है. सलमान ने मेकर्स को अब नए होस्ट की तलाश करने के लिए कहा, क्योंकि सलमान अब इस शो का होस्ट नहीं करना चाहते.

यहां पढ़ें

Bigg Boss 13: घर में हिमांशी ने दिया था आसिम को भी धोखा! बोला था इतना बड़ा झूठ

Online TRP Rating: सभी को पछाड़ कर 'बिग बॉस 13' ने कायम की बादशाहत, जानें बाकी शो का हाल