Bigg Boss 13: कलर्स के धमाकेदार रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 13' इन दिनों टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचा रहा है. 'बिग बॉस 13' में आए दिन रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच झगड़े हो रहे हैं. जिस को लेकर रश्मि सिद्धार्थ को लगातार टारगेट कर रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कोई रश्मि तो कोई सिद्धार्थ को गलत बता रहै है. हाल ही में बिग बॉस के घर से बाहर हुई काम्या पंजाबी ने रश्मि को अपने निशाने पर ले लिया है. काम्या पंजाबी ने रश्मि को सच का आइना दिखाते हुए ट्वीट किया है. किए गए ट्वीट में काम्या पंजाबी सिद्धार्थ शुक्ला को लगातार टार्गेट करने पर घरवालों और रश्मि पर भड़की दिख रही हैं.
अभिनेत्री काम्या पंजाबी शुरु से ही बिग बॉस को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर अपनी राय रखती रही हैं. काम्या इस बार सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति रश्मि देसाई के गलत व्यवहार को लेकर काफी नाराज दिख रही हैं. बीते दिनों दोनों के बीच लड़ाई इस कदर बढ़ गई थी कि 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान ने सिद्धार्थ को खरी खोटी सुनाई थी. जिसके बाद काम्या ने ट्वीट करते हुए कहा, "एक आदमी चुपचाप खड़ा है उसको टास्क करने के लिए बोला गया. उसको टी-शर्ट पहनाओ ये कहना, जबरदस्ती उसके पीछे पड़ना और फिर जो हुआ वो सबने देखा, लोकिन रश्मि देसाई तुमने नहीं देखा." काम्या आगे कहती हैं, " रश्मि घर से बाहर आओ अपने एपिसोड देखो कैसी दिख रही हो, जवाब मिल जाएगा कि कैसी लड़की."
काम्या यहीं नहीं रुकीं. काम्या ने रश्मि को उनके घटिया प्रदर्शन को लेकर ऐसी लड़की कहकर कटाक्ष भी किया. काम्या ने ट्वीट करते हुए लिखा, "ऐसा लग रहा है आज का एपिसोड म्युट कर दो. ऐसा लग रहा है कोई घटिया से शो का कोई घटिया सीन चल रहा है घटिया प्रदर्शन के साथ. ऐसी ऐसी ऐसी? वैसे आपको कैसा लग रहा है? ऐसा ही न? अरे ऐसा मतलब कैसा."
काम्या पंजाबी के साथ ही बिग बॉस 7 के विजेता गौहर खान ने भी रश्मि को अपनी निशाने पर लिया है. गौहर खान शो में पहले सिद्धार्थ के व्यवहार की आलोचना कर रही थी. लेकिन अब रश्मि की अपमानजनक बातों को लेकर उन पर सवाल कर रही हैं. गौहर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, " शो के दैरान हमारे शब्द बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. आप अपनी अभद्र भाषा के साथ अपना पक्ष कैसे रख सकते हो. दो गलतियां कभी सही नहीं हो सकती है."
बता दें कि 'बिग बॉस' में 21 दिसंबर को हाईवोल्टेज ड्रामे के दौरान रश्मि ने सिद्धार्थ को गुंडा कहकर बुलाया था. इसके बाद सिद्धार्थ ने रश्मि को कोई जवाब नहीं दिया था. इसके बाद रश्मि ने सिद्धार्थ को फिर टार्गेट करते हुए कहा ये तेरा घर है क्या?. इसके बाद सिद्धार्थ ने रश्मि से कहा, "तुम जैसी को मैंने घर पर लाना बंद कर दिया." जिसे लेकर सलमान ने 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सिद्धार्थ को खरी खोटी सुनाई थी.
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड