कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' कब कौन सा रिश्ता किस कदर मोड़ ले ले, पता ही नहीं चलता है. शो में एक दूसरे के दोस्त माने जाने वाली सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी से सभी वाकिफ होंगे. मगर, शो के आगामी एपिसोड में दोनों की दोस्ती के बीच तब कुछ खटास नजर आई, जब दोनों की बीच लड़ाई होती देखी गई.

खुद को 'पंजाब की कटरीना कैफ' कहने वाली शहनाज को अक्सर माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा के बारे में गलत धारणा बनाते हुए देखा गया है, क्योंकि शहनाज को लगता है कि ये दोनों उनसे सिद्धार्थ को दूर कर रहे हैं. दोनों की बीच लड़ाई भी इसी वजह से हुई. सिद्धार्थ शहनाज को चिढ़ाते हैं. वह लगातार कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जिससे शहनाज नाराज हो जाती हैं, और तब सिद्धार्थ उसे शहनाज का जलन बताते हैं.

शहनाज कई बार सिद्धार्थ को मना करती है, लेकिन वह नहीं मानते हैं. इसके बाद शहनाज का गुस्सा फूट पड़ता है और उन्हें मारने के लिए उनके पीछे दौड़ती है. इस दौरान वह अपना आपा खो बैठती हैं और सिद्धार्थ को चप्पल फेंककर मारती हैं.

अब देखना होगा कि शहानाज के ऐसा करने की वजह दोनों की पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.

शो से जुड़ी अन्य खबरों की बात करें तो बिग बॉस 13 की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने इसे पांच हफ्तों तक एक्सटेंड करने का फैसला लिया है. बीते हर सीजन में यह शो साल की शुरुआत तक खत्म होता था, मगर अब यह शो अगले महीने खत्म होने वाला है.

बीते हफ्ते शो से निकलने वाली कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा बाहर हुईं हैं.

यहां पढ़ें

बिग बॉस 13: विशाल बिहार को बनाना चाहते हैं 'दहेज मुक्त', मधुरिमा ने कहा- पहले गर्लफ्रेंड से पैसे लेने बन्द करो

बिग बॉस 13: 'सच की कुर्सी' पर बैठाकर काजोल ने सलमान से पूछे 5 गर्लफ्रेंड्स होने के सवाल, मिला ये जवाब