सलमान खान की तरफ से होस्ट किए जाने वाले भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस' ने आखिरकार पिछले हफ्ते अपने तेरहवें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर शानदार वापसी की है. 'बिग बॉस 13' का प्रीमियर 29 सितंबर हुआ था जिसमें 13 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया जिसमें - देवोलीना भट्टाचार्जी, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, दिलजीत कौर, असीम रियाज, आरती सिंह, अबू मलिक, माहिरा शर्मा, सिद्धार्थ डे, शेफाली बग्गा, शेहनाज और कोएना मित्रा जैसे नाम शामिल हैं.
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि पहले सप्ताह में कोई भी कंटेस्टेंट शो से बाहर नहीं गया है. शो के कंटेस्टेंट्स अब दूसरे सप्ताह में सफलतापूर्वक प्रवेश कर चुके हैं.
जैसा कि नया सप्ताह शुरू होता है तो नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी होती है, और इस हफ्ते शो में मौजूद लड़कियों के लिए आने वाला वक्त थोड़ा तनाव भरा होगा. अब घर से बेघर होने वालों में जिन चार कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया है उनके में से सभी महिला कंटेस्टेंट्स ही हैं.
सोशल मीडिया हैंडल 'द खबरी' के अनुसार, इस हफ्ते चार महिला कंटेस्टेंट्स - रश्मि देसाई, देवोलेना भट्टाचार्जी, दिलजीत कौर और शेहना कौर को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया है.
हालांकि, ये बाते शो खत्म होने बाद ही साफ हो पाएंगी.
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स आने वाले दिनों में कैसी स्ट्रैटजी अपनाते हैं, क्योंकि ऐसा देखा गया है कि जो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होता है वह कैमरे की ज्यादा फुटेज को अपने नाम करने के लिए बिग बॉस के घर में तरह-तरह की चीजें करता नजर आता है.
शो से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!